वैदिक गणित सूत्रों के प्रस्तुतिकरण में शिप्रा रही प्रथम स्थान पर
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : गीता कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित गणित प्रतियोगिता मे
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :
गीता कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित गणित प्रतियोगिता में सुकन्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंजली द्वितीय एवं चाहत तृतीय रही। गणित रंगोली में सुकांक्षा प्रथम, अनिषा द्वितीय एवं अंजना व षिवानी तृतीय स्थान पर रही। वैदिक गणित पर आधारित स्वरचित कविता में अंजली प्रथम, शगुन द्वितीय स्थान पर रही। वैदिक गणित सूत्रों के प्रस्तुतिकरण में शिप्रा प्रथम स्थान पर रही। प्राथमिक विभाग में चतुर्थ एवं पंचम कक्षा के छात्र, छात्राओं की उल्टी गिनती प्रतियोगिता करवाई, जिसमें कक्षा पंचम की कशिश गोयल प्रथम रही। महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी का चित्र बनाकर रंग भरना प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें पंचम कक्षा के छात्र जय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लिखित परीक्षा में पंचम कक्षा के सचिन पाल ने प्रथम स्थान हासिल किया। लंबाई, वजन, धारिता और कोण मापन प्रतियोगिता में कक्षा पंचम का केशव कुमार प्रथम रहा। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में विभिन्न गुणों का विकास करती हैं एवं उनकी छिपी प्रतिभा को उजागर करती हैं। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में गुलशन उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एवं विशेष तौर पर इसमें स्थान पाने वाले सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को विद्यालय परिवार की ओर से बधाई। प्रतियोगिता में कुल 625 छात्राओं ने प्रतिभागिता की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।