जोर-शोर से करें पार्टी का प्रचार: कांग्रेस
संवाद सहयोगी, तलवंडी साबो यूथ कांग्रेस की ब्लॉक स्तरीय बैठक हलका यूथ कांग्रेस के उप प्रधान अजी
संवाद सहयोगी, तलवंडी साबो
यूथ कांग्रेस की ब्लॉक स्तरीय बैठक हलका यूथ कांग्रेस के उप प्रधान अजीज पहलवान की अध्यक्षता में स्थानीय भाई भल ¨सह पार्क में हुई। बैठक में नेताओं और वर्करों ने बढ़चढ़ शिरकत की और ब्लॉक कांग्रेस प्रधान कृष्ण भागीवांदर और संदीप भुल्लर ने विशेष तौर पर शिरकत की।
बैठक के दौरान नेताओं द्वारा कई मुद्दों पर विचार किए और भविष्य में पार्टी के और प्रचार के लिए कई नए प्रोग्राम भी बनाएं।
इस दौरान अजीज पहलवान ने कहाकि आने वाली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यूथ कांग्रेस तलवंडी साबो द्वारा हलका इंचार्ज खुशबाज ¨सह जटाना की अगुवाई में हलके के गांवों में यूथ कांग्रेस की भर्ती के लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे।
इस मौके गुरप्रीत शर्मा, कमल रोमाना, गुर इकबाल पहलवान और आशु मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।