पूर्व सैनिकों के साथ चट्टान की तरह खड़ा हूं : मास्टर मोहन लाल
जागरण संवाददाता, पठानकोट : पूरे देश के पूर्व सैनिक वन रैंक वन पेंशन बिल को लागू करवाने की मांग को ले
जागरण संवाददाता, पठानकोट : पूरे देश के पूर्व सैनिक वन रैंक वन पेंशन बिल को लागू करवाने की मांग को लेकर पिछले 74 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर जहां वो दिल्ली के जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल कर रहे हैं, वहीं जिला स्तर पर पठानकोट के काठवाला पुल स्थित पूर्व सैनिक मिलाप केंद्र पर वह रोजाना भूख हड़ताल कर रोष जाहिर कर रहे हैं।
मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल भी उनकी इस मुहिम में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि वे भूख हड़ताल तो नहीं करेंगे, पर उनके साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। बोले कि देश की रक्षा करने वाले पूर्व सैनिकों की मांग जायज है, जिसे सरकार को जल्द से जल्द मान लेना चाहिए।
इस मौके पर रिटायर्ड ब्रिगेडियर प्रहलाद ंिसह, परिषद के महासचिव कुंवर रविन्द्र सिंह विक्की, प्रेस सचिव बिट्टा काटल, सुबेदार टीएस लाली, कैप्टन प्रीतम सलारिया, कैप्टन पृथ्वी राज, राज डोगरा, कैप्टन प्रभात सिंह, हवलदार एसके शर्मा, सुबेदार जोगिन्द्र सिंह, कैप्टन सज्जन सिंह, कैप्टन करतार सिंह, हवलदार कश्मीर सिंह, सुबेदार मेजर अवतार सैनी, कैप्टन बलदेव सिंह आदि उपस्थित थे।
6 को कांग्रेस भी समर्थन में देगी धरना
सुजानपुर - सुजानपुर में एक्स सर्विसमैन सैल कांग्रेस द्वारा रिटार्ड कैप्टन एंव सैल के चेरयमैन पृथ्वी राज के नेतृत्व में भी बैठक की गई। उसमें पंजाब कांग्रेस सचिव विनय महाजन ने पहुंच कहा कि यूपीए सरकार के समय पंजाब से जिला गुरदासपुर के पूर्व सांसद व प्रताप सिंह बाजवा एक्स सर्विस मैन सैल के सदस्यों को साथ लेकर राहुल गांधी के साथ विशेष भेंट करवाई थी ताकि वन रैक वन पेंशन लागू हो सके। उसके बाद सरकार ने उसके लिए 500 करोड़ का बजट भी रखा था। पर मोदी सरकार ने उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। उसी के विरोध में सितम्बर के प्रथम माह एक्स सर्विस मैन की ओर से वन रैक वन पैशन लागू करवाने हेतु धरना दिया जाएगा और 6 सितम्बर को किए जाने वाले रोष अंदोलन में कांग्रेस पार्टी खुल कर एक्स सर्विस मैन का साथ देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।