Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरु‌र्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु: गुरुर्देवो महेश्वर:

    By Edited By:
    Updated: Sat, 01 Aug 2015 01:23 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : गुरु पूर्णिमा के दिन ज्ञान के सागर, मानव को उसके कर्तव्यों को बोध कराकर

    जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : गुरु पूर्णिमा के दिन ज्ञान के सागर, मानव को उसके कर्तव्यों को बोध कराकर अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर करने वाले गुरु का वंदन-नमन हुआ। मठ-मंदिरों में देशभर के भक्तों का जमघट लगा रहा। क्या खास, क्या आम हर व्यक्ति गुरु की एक झलक पाने को व्याकुल नजर आया। गुरु जिसके सिर पर हाथ फेरते वह खुशी से भावविभोर हो जाता। ऐसा लगा मानों उसका यहां आना सफल हो गया हो। अतरसुइया स्थित शनिधाम में गुरुपूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। पीठाधीश्वर परागजी महाराज ने अपने गुरु दशरथ गिरि का पूजन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आद्य ज्योतिष अनुसंधान संवाहक सोसायटी कार्यालय पर गोष्ठी हुई। आचार्य देवेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने सद्गुरु की महिमा बताई। इसमें आदित्यकीर्ति त्रिपाठी, रवि शर्मा, डॉ. सुशील, अमित, रविशंकर आदि थे। साई मंदिर में भक्तों ने सुबह बाबा की कांकड़ आरती कर महाभिषेक किया। महिला पतंजलि योगपीठ द्वारा अल्लापुर पार्क में निश्शुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया। संगठन मंत्री अर्चना शुक्ला ने योगाभ्यास कराया। आदर्श त्रिपाठी, सीमा पांडेय, लक्ष्मी मौजूद थीं। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम् के भक्तों ने भगवान बालाजी का राज्याभिषेक कर आशीष लिया। इसमें राजेश श्रीवास्तव, मधु चकहा, संतोष मिश्र मौजूद थे। महर्षि विद्या मंदिर झूंसी के बच्चों ने अपने गुरु का पूजन कर उनका आशीष लिया।

    ---------

    सच्चिदानंद बने महामंडलेश्वर, हेलीकाप्टर से हुई पुष्पवर्षा

    गुरु पूर्णिमा पर मठ बाघम्बरी गद्दी में उत्सव का माहौल रहा। सुबह पीठाधीश्वर एवं अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने अपने गुरु महंत भगवान गिरि का भावपूर्ण स्मरण किया। इसके बाद योगगुरु स्वामी आनंद गिरि ने महंत नरेंद्र गिरि का पूजन कर उनका आशीष लिया। इसके बाद मठ में सच्चिदानंद गिरि का निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर के रूप में पट्टाभिषेक हुआ। पंचों ने उन्हें चादर ओढ़ाकर टीका लगाया तो हेलीकाप्टर के जरिए पंडाल में पुष्पवर्षा की गई। न्यायमूर्ति रवींद्र सिंह को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। प्रदेश के काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने गुरु महंत नरेंद्र गिरि व महामंडलेश्वर कैलाशानंद का आशीष लिया। कैलाशानंद ने गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डाला। संचालन फूलचंद्र दुबे व आभार स्वामी आनंद गिरि ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश, डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह गौर, विधायक अनुग्रह नारायण, सपा जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव, महंत दिनेश गिरि, महंत राजेश्वर वन, महंत डोंगर गिरि, महंत प्रेम गिरि, आशुतोष पुरी, अंजनी सिंह मौजूद थे।

    ------------

    वासुदेवानंद का आशीर्वाद लेने को जुटे भक्त

    गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर जगद्गुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए देशभर से भक्तों का जमघट लगा रहा। राजस्थान, पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश सहित अनेक प्रांतों से भक्त पहुंचे। सबने गुरु का पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया। इस पावन अवसर पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि, महामंडलेश्वर कैलाशानंद के साथ मंत्री शिवपाल यादव भी स्वामी वासुदेवानंद का आशीर्वाद लेने उनके आश्रम पहुंचे। शाम को प्रवचन में स्वामी वासुदेवानंद ने प्रवचन में भक्तों को गुरु पूर्णिमा के महत्व की जानकारी दी। इस दौरान रामजी त्रिपाठी, अशोक कनकने, सीताराम शर्मा, महेंद्र शर्मा, अनिल खुटेटा, ओंकारनाथ त्रिपाठी, आचार्य छोटेलाल, शिवार्चन मौजूद थे।

    -----------

    स्वामी हरिचैतन्य का हुआ पूजन

    कैवल्यधाम झूंसी में टीकरमाफी आश्रम पीठाधीश्वर स्वामी हरिचैतन्य ब्रह्माचारी का वंदन-नमन करने भक्तों की भारी भीड़ जुटी। भक्तों ने गुरु का पूजन कर उनका आशीष लिया। इसका सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।

    ----------

    क्रियायोग संस्थान में हुई गुरु पूजा

    गुरुपूर्णिमा पर क्रियायोग अनुसंधान संस्थान झूंसी में गुरु पूजन का आयोजन हुआ। देश-विदेश के भक्तों ने गुरु योगी सत्यम एवं ज्ञानमाता डॉ. राधा सत्यम का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन कर आशीष लिया। परिसर में भंडारा का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों ने प्रसाद ग्रहण किया।

    --------

    त्रिकाल भवंता का लिया आशीष

    परी अखाड़ा के अरैल स्थित आश्रम में पीठाधीश्वर त्रिकाल भवंता का दर्शन-पूजन करने सुबह से भक्तों की भीड़ जुटी रही। उत्तर प्रदेश के साथ दिल्ली, महाराष्ट्र से आए महिला व पुरुषों ने त्रिकाल भवंता का पूजन कर आशीष लिया।

    comedy show banner
    comedy show banner