Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्की के हक में उतरे कई छात्र संगठन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 22 Jun 2015 08:48 PM (IST)

    जासं, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी के रविवार को हुए एलएलबी थ्री ईयर एंट्रेंस टेस्ट के दौरान फोन से नक

    जासं, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी के रविवार को हुए एलएलबी थ्री ईयर एंट्रेंस टेस्ट के दौरान फोन से नकल करने के आरोपी स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (सोई) के स्टेट प्रेसिडेंट विक्रमजीत सिंह मिड्डूखेड़ा के हक में सोमवार को सोई, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और हिंदुस्तान स्टूडेंट एसोसिएशन (एचएसए) ने वीसी प्रो .अरुण ग्रोवर को ज्ञापन सौंपा। संगठनों ने कहा कि यदि विकी मिड्डूखेड़ा मोबाइल से नकल कर रहा था तो सीसीटीवी फुटेज से इसका सच सामने आ जाएगा। विक्की के खिलाफ राजनीतिक साजिश रची जा रही है। गौरतलब है कि पुसू और एनएसयूआइ के दबाव के चलते पीयू प्रशासन ने विक्की मिड्डूखेड़ा पर एंट्रेंस टेस्ट में बैठने पर तीन साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। पुसू और एनएसयूआइ इस मामले में विक्की पर एफआइआर दर्ज करने की माग कर रहे थे। संगठनों ने पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन करने का एलान भी कर रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------

    पीयू में हेल्प डेस्क

    चंडीगड़ : पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में दाखिल के लिए पहुंचने वाले स्टूडेंट्स की सहायता के लिए पीयू ने हेल्प डेस्क शुरू कर दिया है। हालांकि पिछले सालों में स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन इस काम को टैंट लगाकर अंजाम देती रही हैं लेकिन यह टैंट झगड़े का कारण बनते हैं लिहाजा इन पर पीयू प्रशासन ने रोक लगा दी है। पीयू के दो वार्डन, टीचर और करीब चार रिसर्च स्कॉलर डेस्क पर हर साल की तरह मौजूद रहेंगे। यह 29 जून तक जारी रहेगी। स्टूडेंट्स करीब एक सप्ताह की लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं।

    गजेंद्र चौहान के खिलाफ प्रदर्शन को समर्थन

    चंडीगढ़ : फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआइआइ) पुणे में डायरेक्टर पद पर अभिनेता गजेंद्र चौहान की नियुक्ति को लेकर पिछले दस दिन से चल रही हड़ताल के सपोर्ट में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने पीयू के स्टूडेंट सेंटर पर प्रदर्शन किया। नवकिरण और उनके साथियों ने स्टूडेंट्स से कहा कि एजुकेशन और रिसर्च के भगवाकरण के खिलाफ अपने-अपने संगठन के जरिए प्रदर्शन करें। इसे रोका न गया तो नतीजे खराब निकलने वाले हैं।