'गुड़िया' के पिता को मिली धमकी
अलीगढ़ : चर्चित रहे नगला कांड में पुलिस पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकी। पीड़ित परिवार को ...और पढ़ें

अलीगढ़ : चर्चित रहे नगला कांड में पुलिस पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकी। पीड़ित परिवार को धमकियां दी जा रही हैं।
बन्नादेवी क्षेत्र के नगला कलार में 17 अप्रैल-13 की रात छह साल की गुड़िया (काल्पनिक नाम) की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस के देर से आने पर पब्लिक सड़क पर आ गई। जाम लगाया तो लाठियां मिलीं। पुलिस की बर्बरता पर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई तो सीओ व दो कांस्टेबल निलंबित किए गए। पड़ोस के आरोपी टेंपो चालक सोमना उर्फ सुमन पर 25 हजार का इनाम भी घोषित हुआ। नशा उतरने पर सोमना ने गले व हाथ की नसें काटकर खुदकशी की कोशिश की। गुनाह कबूलने चौकी भी गया, मगर पुलिस ने यकीन नहीं किया। बाद में, खैर पुलिस ने उसे दबोचा। मामला एडीजे- 5 में विचाराधीन है। पीड़ित के वकील वीरपाल सिंह जादौन ने बताया कि पुलिस की ओर से पीड़ित परिजनों को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई। आरोपी सोमना व उसके भाई शहजा का आपराधिक इतिहास रहा है। पिछले दिनों अभियुक्त के भाई ने बच्ची के पिता को केस की पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।