बारा बोर दोनाली के गाने की शूटिग हुई
संवाद सूत्र, फतेहगढ़ चूडि़या बीते दिन अलग-अलग गावों में अलबम बारा बोर दोनाली के एक गाने की शूटिग ह
संवाद सूत्र, फतेहगढ़ चूडि़या
बीते दिन अलग-अलग गावों में अलबम बारा बोर दोनाली के एक गाने की शूटिग हुई जिसे डारेक्ट किया है थोमस जोन और इसे अवाज दी है गायक वीर सतवंत और शैली साजन ने। थोमस जोन ने बताया के इस गीत की शूटिंग मुकम्मल हो चुकी है और यह पांच दिन के अंदर टीवी पर आ जाएगा। इस गीत को लिखा है झिलमिल घुगेवालीया ने और इसे संगीत से सजाया है मशहूर संगीतकार गौतम ने और यह गीत जल्द ही दर्शकों के रूबरू होगा। गुरमुख, कुलदीप, कमल और मीत इस गीत के माडल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।