Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊन के निखिल का अंडर 19 क्रिकेट के लिए चयन

    By Edited By:
    Updated: Sun, 24 May 2015 12:11 AM (IST)

    ¨झझाना (शामली) : नई पीढ़ी के क्रिकेटर्स के लिए आइपीएल बेस्ट स्टेज है। मेरा भी अगला लक्ष्य आइपीएल स

    ¨झझाना (शामली) :

    नई पीढ़ी के क्रिकेटर्स के लिए आइपीएल बेस्ट स्टेज है। मेरा भी अगला लक्ष्य आइपीएल से जुड़़ना है, ताकि जल्द से जल्द अच्छा प्लेटफार्म हासिल कर सकूं। यह कहना है, नेशनल क्रिकेट अकादमी (इंडिया कैंप अंडर-19) में चयनित क्रिकेटर निखिल चौधरी का। अंडर 19 इंडिया कैंप 25 मई से 17 जून तक बंगलुरु में लगाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊन ब्लाक के प्रमुख स्नेह चौधरी के बेटे निखिल चौधरी का अंडर 19 क्रिकेट कैंप में चयन हो गया है। 25 मई से 17 जून तक यह कैंप बंगलूरू में लगाया जाएगा। अंडर 19 इंडिया कैंप में अच्छा प्रदर्शन करने पर अक्टूबर में आस्ट्रेलिया टूर व अप्रैल 2016 में दुबई में होने वाले एशिया कप में निखिल चौधरी अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। निखिल चौधरी के कोच चरणजीत भंगू का कहना है कि यदि ऐसा ही प्रदर्शन निखिल का जारी रहा तो जल्द ही भारत की टीम का हिस्सा होगा।

    निखिल चौधरी का प्रदर्शन

    बीसीसीआइ द्वारा संचालित वर्ष 2014-15 बिहार ट्राफी अंडर 19 में आठ पारियों में निखिल 670 रन बनाए। इसमें दो शतक व चार अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 2013 से 2015 तक नार्थ जोन चैंपियनशिप व पंजाब स्टेट अंडर 19 में उम्दा प्रदर्शन किया।

    शामली जिले से प्रवीण के

    बाद अब निखिल चमका

    शामली जिले के ¨झझाना क्षेत्र के गांव लपराना से प्रवीण कुमार भारत की टीम का हिस्सा बनकर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं। अब ¨झझाना क्षेत्र के ही गांव पुरमाफी के ब्लाक प्रमुख के बेटे निखिल चौधरी ¨झझाना का नाम रोशन करेंगे।