सोनी पर हमले के विरोध में किया प्रदर्शन
संवाद सूत्र, नवांशहर : शिवसेना ¨हदुस्तान की जिला इकाई ने मंगलवार को शिवसेना बालठाकरे के पंजाब महा
संवाद सूत्र, नवांशहर : शिवसेना ¨हदुस्तान की जिला इकाई ने मंगलवार को शिवसेना बालठाकरे के पंजाब महासचिव हरविंदर सोनी पर बीते दिनों गोली मार कर हत्या के प्रयास के विरोध में रोष रैली निकाली। रोष रैली नवांशहर सलोह रोड स्थित भट्टी कालोनी से शुरू होकर चंडीगढ़ चौक पर आंतकवाद का पुतला फूंका। इसके बाद नायब तहसील संजय शर्मा को डीजीपी के नाम मांगपत्र सौंपा, जिसमें पिछले दिनों पंजाब शिवसेना के महासचिव हरविंदर सोनी पर किए गए हमले में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। इससे पहले शिवसेना हिंदुस्तान ने भट्टी कालोनी स्थित अपने कार्यालय से रोष मार्च निकाला, जो सलोह रोड व कोठी रोड से होते हुए चंडीगढ़ चौक में आतंकवाद का पुतला फूंकने के बाद खत्म हुआ।
इस मौके पर शिवसेना हिंदुस्तान के जिला प्रधान नरिंद्र राठौर ने कहा कि आतंकवादी पंजाब में फिर से उभरने लगे हैं, जो किसी को भी अपना निशाना बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि गुरदासपुर में शिवसेना हिंदुस्तान (बालठाकरे) के पंजाब महासचिव हरविंदर सोनी (बीटा) पर हुए हमले की ¨नदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों में पुलिस प्रशासन का डर नहीं रहा, जिसके कारण वह आए दिन किसी न किसी को अपना निशाना बना रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पंजाब सरकार सजा काट चुके आतंकवादियों की रिहाई की मांग कर रही है, जो जेल से निकलकर फिर से आतंक की दुनिया में चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार व जम्मू-कश्मीर सरकार में कोई फर्क नहीं रह गया है, क्योंकि दोनों सरकारें आतंकियों को छुड़ाने में लगी हुई हैं, जिसकी वजह से आतंकवादियों में किसी तरह का डर नहीं रहा।
इस मौके पर उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पंजाब का माहौल शांतिमय बनाए रखने के लिए जेल में बंद आतंकवादी जिन्हें सजा हो चुकी है को जल्द से जल्द फांसी दे दी जाए, ताकि युवा जोकि किसी मजबूरी के कारण या इन आतंकवादियों के झांसे या किसी प्रकार के लालच में न आएं। उन्होंने कहा कि देश में अमन-शांति को बनाए रखने के लिए आतंकवाद का खात्मा जरूरी है, तभी आम आदमी चैन से सांस ले सकेगा। इस मौके पर शहरी प्रधान वरुण सोबती, शहरी उप प्रधान सुभाष चंद्र, प्रेस सचिव विशाल शर्मा, ब्लाक प्रधान जसवीर जस्सी, अशोक, जरनैल बरनाला, साबी बीसला, बलजीत बंगा, पवन गुप्ता आदि शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।