Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन लेगा इन बस स्टैंडों की सुध

    By Edited By:
    Updated: Tue, 10 Mar 2015 07:44 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : पुरानी दिल्ली के कई बस स्टैंड बदहाल हैं। इनके अंदर या तो दुकानें खुल गई

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : पुरानी दिल्ली के कई बस स्टैंड बदहाल हैं। इनके अंदर या तो दुकानें खुल गई हैं या फिर पार्किंग स्थल में तब्दील कर दिया गया है। जामा मस्जिद, लाल किला, गांधी नगर मार्केट बस स्टैंड अपनी बदहाली पर रो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने परिवहन विभाग को पत्र लिखकर इनकी सुध लेने की गुहार लगाई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बस स्टैंडों के रखरखाव पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। जामा मस्जिद, लाल किला के दो बस स्टैंड, घंटाघर चौक, माता सुंदरी कॉलेज के पास के बस स्टैंड पर बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। इन बस स्टैंडों के सुंदरीकरण पर लाखों रुपये खर्च किए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क पर खड़े होकर बस का इंतजार

    लाल किला बस स्टैंड के अंदर कपड़े व जूते-चप्पल की दुकानें खुल गई हैं। लोगों को सड़क पर खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ता है। अतिक्रमण के कारण चालक बस रोकने से कतराते हैं, इससे बस पकड़ने में भी दिक्कत होती है।

    --------------------

    बस स्टैंड के अंदर यदि पार्किंग होती है तो कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस कर्मियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए जाएंगे।

    मुक्तेश चंद्र, स्पेशल सीपी, यातायात पुलिस