पैंतीस सौ महिलाओं की हुई काउंसिलिंग
कुशीनगर :जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान दुर्गवलिया में चल रहे प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती 2011 के तहत चौथ
कुशीनगर :जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान दुर्गवलिया में चल रहे प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती 2011 के तहत चौथी काउंसिलिंग के लिए चौथे दिन सोमवार को महिलाओं की काउंसिलिंग हुई, जिसमें अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ने के कारण डायट कर्मियों के पसीने छूटे। महिलाओं के साथ आने वाले परिजनों की लग्जरी गाड़ियों का रेला डायट से लेकर अर्जुनहां चौराहे तक लगा रहा। इससे लंबे सम तक जाम की समस्या बनी रही। देर शाम तक 35 सौ आवेदकों की काउंसिलिंग पूरी हुई।
डायट में 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती 2011 के लिए चौथी काउंसिलिंग चल रही है। चौथे दिन आरक्षित व अनारक्षित वर्ग की महिला आवेदकों की काउंसिलिंग प्रात: 10 बजे 21 टेबुलों प प्रारंभ हुई। इसके पूर्व प्रात: 8 बजे से ही डायट पर परिजनों के साथ महिला आवेदकों का लग्जरी गाड़ियों से आना शुरू हुआ। इनकी संख्या अत्यधिक पहुंचने से दिन भर गहमा गहमी बनी रही। इस दौरान डायट प्राचार्य अरूण कुमार, रामअधार तिवारी, धनंजय मिश्र, सुधीर श्रीवास्तव, नंदलाल गुप्त, पीएन यादव, गिरधर मौर्य, गणेश प्रसाद, अखिलेश यादव, विशाल मिश्र, रामदीन प्रसाद, संजय प्रसाद, सतीश कुमार, धर्मराज यादव, मुखलाल, गुलाब चंद, पंकज, दीपक गुप्त आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।