बदमाशों ने जमकर बरपा कहर
जागरण संवाददाता, सम्भल : नखासा थाना क्षेत्र में बुधवार की रात बदमाशों ने जमकर कहर बरपाया। बेखौफ ल
जागरण संवाददाता, सम्भल :
नखासा थाना क्षेत्र में बुधवार की रात बदमाशों ने जमकर कहर बरपाया। बेखौफ लूटेरों ने खानपुर खुंबार गांव में एक घर में घुसकर जेवर नकदी समेत हजारों का माल लूट लिया और विरोध करने पर वृद्ध दंपती को लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। दूसरी तरफ फिरोजपुर गांव में खेत से लौट रहे ग्रामीण को बदमाशों ने पहले बुरी तरह पीटा और फिर हाथ पैर बांधकर बो¨रग की कुंइया में डाल दिया। बदमाशों की पीटाई से घायल दंपती व ग्रामीण को गंभीर हालत में मुरादाबाद भेजा गया है।
थाना अन्तर्गत खानपुर खुंबार निवासी जफर अहमद पुत्र विलायत हुसैन पत्नी नफीसा बेगम के साथ घर पर ही बच्चों को दीनी तालीम देते हैं। जफर अहमद के बेटे बाहर जाकर ईट भट्ठों की चिमिन्नी बनाने का काम करते हैं। इस वक्त भी जफर के बेटे बाहर गये हुए थे। घर पर अकेले वृद्ध दंपति रह रहे थे। रोजाना की तरह बुधवार की रात भी जफर अहमद पत्नी नफीसा के साथ घर में सो रहा था। आधी रात के बाद कुछ बदमाश दीवार फांदकर घर में घुस आये। वृद्ध दंपती को हथियारों के ब पर कब्जे में किया और घर में लूटपाट करने लगे। बदमाशों ने कुछ ही देर में पूरा घर खंगाल डाला। जेवर नकदी समेत हजारों का माल समेट लिया। इतना ही नही लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने जफर और इसकी पत्नी नफीसा बेगम को लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। पूरी रात वृद्ध दंपति बेहोशी की हालत में घर में ही पड़े रहे। सुबह दीनी तालीम हासिल करने पहुंचे बच्चों ने देखा तो ग्रामीणों को जानकारी हुई। घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद ग्रामीण घायल दंपती को इलाज के लिये जिला अस्पताल लेकर आये। यहां चिकित्सक ने गंभीर हालत देखते हुये दोनों को मुरादाबाद रेफर कर दिया। दूसरी तरफ इसी थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर निवासी नारायन सिहं का बेटा संतराम सिहं बुधवार की रात खेत से घर लौट रहा था। बताते हैं जैसे ही वह हड्डी मिल से कुछ दूर आगे निकला तो हथियारों से लैस चार बदमाशों ने रोक लिया। जेब की तलाशी ली, लेकिन कुछ न मिलने पर बौखलाये बदमाशों ने उसे लोहे की सरियों और बन्दूकों की बटों से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। इतना ही नहीं लुटेरों ने संतराम के हाथ पैर बांधे और सड़क किनारे पच्चीस फिट गहरी कुंइया में डाल दिया। संतराम पूरी रात कड़ी सर्दी में कुंइया के अन्दर पड़ा रहा। सुबह को एक गाड़ी वाले ने संतराम को बाहर निकला और परिजनों को सूचना दी। परिजन संतराम को इलाज के लिये जिला अस्पताल लेकर आये। चिकित्सक ने इसे भी गंभीर हालत में मुरादाबाद रेफर कर दिया। एसओ राजवीर सिहं यादव ने बताया अभी तक किसी ने रिपोर्ट के लिये तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।