Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीज लेकर किसान, दवा पाकर मरीज हुए निहाल

    By Edited By:
    Updated: Sun, 09 Nov 2014 07:23 PM (IST)

    सागरपाली (बलिया) : हनुमानगंज ब्लाक के पूर्व प्रमुख कमला चौधरी की प्रथम पुण्यतिथि पर रविवार को उनके ग

    सागरपाली (बलिया) : हनुमानगंज ब्लाक के पूर्व प्रमुख कमला चौधरी की प्रथम पुण्यतिथि पर रविवार को उनके गांव कपुरी में भव्य आयोजन हुआ। कृषि विभाग की ओर से ब्लाक स्तरीय किसान मेला तथा आईएमए व पीएमएस चिकित्सा संघ की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। किसान मेला में पांच हजार किसानों ने तथा स्वास्थ्य मेला में 3200 किसानों ने पंजीयन कराया। कार्यक्रम में प्रदेश के काबीना मंत्री अंबिका चौधरी व नारद राय सहित डीएम, एसपी, सीडीओ आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन उप निदेशक कृषि टीपी शाही ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम सभा कपुरी स्थित बगीचे में इस आयोजन की शुरुआत नारद राय व अंबिका चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इसके बाद मंत्री द्वय ने कृषि विभाग के सभी स्टालों का निरीक्षण किया तथा जानकारी हासिल की। मंत्री द्वय ने स्वास्थ्य शिविर में मौजूद चिकित्सकों से भी मुलाकात की। इसके बाद सभी ने पूर्व प्रमुख कमला चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण किया। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व प्रमुख की पत्‍‌नी मनोरमा देवी, मंत्री अंबिका चौधरी, नारद राय सहित जिलाधिकारी यशवंत राव, पुलिस अधीक्षक राजू बाबू सिंह, सीडीओ के बालाजी, कृषि अधिकारी जेपी यादव, कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानंदा, एसडीएम बच्चालाल मौर्य, एडीशनल एसपी केसी गोस्वामी, सीएमओ डा.पीके सिंह, शैलेश चौधरी पप्पू, सतीश चौधरी नागा, डा.संतोष चौधरी, ब्लाक प्रमुख मंजू यादव, जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह आदि मौजूद थे।

    तब फसल के रंग से पहचाना जाता था खेत

    कार्यक्रम के प्रथम सत्र में कमला चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अंबिका चौधरी ने कहा कि कमला चौधरी एक उत्कृष्ट किसान थे और कृषि में तकनीक का प्रयोग करने के लिए उन्हें जाना जाता था। उनके खेत के रंग को देख लोग बता देते थे कि यह कमला चौधरी का खेत है। मंत्री नारद राय ने कहा कि कमला चौधरी किसान होने के साथ-साथ राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ रखते थे और ब्लाक प्रमुख के तौर पर उन्होंने एक मुकाम हासिल किया। अन्य वक्ताओं ने भी कमला चौधरी के व्यक्तित्व का बखान किया।

    विशेषज्ञों ने बताए कृषि के टिप्स

    कपुरी में आयोजित किसान मेला में पांच हजार किसानों ने अपना पंजीयन कराया। इस दौरान अनुदानित दर पर बिक रहे बीज के स्टाल पर खूब भीड़ देखने को मिली। कलस्टर प्रदर्शन के तहत चयनित कपुरी गांव के दस किसानों को निशुल्क बीज वितरित किया गया। किसान मेले में कृषि विभाग, कृषि रक्षा विभाग, सहकारिता विभाग, डेयरी, पशुपालन, सहित कृषि से जुड़े अन्य विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई जहां किसानों को तकनीक की जानकारी र्दी गई। सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने स्टाल पर जमे रहे।

    35 चिकित्सकों की टीम रही मुस्तैद

    पूर्व प्रमुख कमला चौधरी की पुण्यतिथि पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में आईएमए व पीएमएस चिकित्सा संघ के कुल 35 चिकित्सकों ने 3200 मरीजों की नब्ज टटोली। सीएमओ डा.पीके सिंह की अगुवाई में आयोजित इस कैंप में महिला चिकित्सकों की टीम भी मुस्तैदी से जुटी रही। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण, इसीजी, फीजियोथिरैपी, पैथोलॉजी की सुविधा में रही। कैंप में डा.पीके सिंह गहलौत, डा.एके स्वर्णकार, डा.विनोद सिंह, डा.मिथिलेश सिंह आदि ने सहयोग किया। आयोजक डा.संतोष चौधरी ने सबके प्रति आभार जताया।