'इक्कीस तोपों की सलामी'
संवाद सहयोगी, जालंधर जालंधर में पारकेन ओलिगा के खुले सात आउटलेट्स को सैलून चेन्स स्टै्रंड्स ने खरी
संवाद सहयोगी, जालंधर
जालंधर में पारकेन ओलिगा के खुले सात आउटलेट्स को सैलून चेन्स स्टै्रंड्स ने खरीद लिया है। सैलून स्ट्रैंडस की नौवीं वर्षगांठ पर 10 को रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म 'इक्कीस तोपों की सलामी' के स्टारकास्ट अभिनेत्री नेहा धूपिया, दिव्येंद्रु मिश्रा, अदिति शर्मा पहुंचे। सैलून स्ट्रैंड्स के सीईओ नौनिहाल ने बताया कि जालंधर में खुले ओलिगा के सैलून को खरीद लिया है। देश में 43, जबकि राज्य में 7 सैलून हैं। एक सैलून को खोलने के लिए 45 लाख रुपये की इवेस्टमेंट करनी पड़ती है। पिछले तीन वर्ष सैलून इंडस्ट्री उभर कर सामने आई है। पारकेन ओलिगा के डायरेक्टर सुप्रीत सिंह ने बताया कि ग्राहकों के लिए बेहतर सेवाएं प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहे है। स्ट्रैंड्स के साथ हमारी सहभागिता से लाभ होगा।
-------------
बाप-बेटे के रिश्ते की गर्मजोशी को दिखाती है फिल्म
फिल्म के डायरेक्टर दिव्येंदु्र शर्मा व प्रोड्यूसर आशिमा शुक्ला ने बताया कि फिल्म की कहानी मध्यम वर्गीय बाप-बेटे की सोच के इर्द-गिर्द घूमती है। बाप की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए बेटे को कई चैलेंज कबूल करने पड़ते हैं। इसके अलावा यह एक्शन की बजाय एटरटेनमेंट मूवी है।
------------
मेरा अपना घर है पंजाब
पंजाब मेरा अपना घर है। यहां के लोग काफी मिलन सार व अच्छे हैं। पंजाबी फिल्में देखना अच्छा लगता है। पंजाबी हीरो गिप्पी ग्रेवाल व दिलजीत दोसांझ की फैन हूं। यह कहना है कि बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया का। नेहा ने बताया कि उन्हें मात्र एक पंजाबी फिल्म 'रंगीले' की है। दर्शकों ने फिल्म को काफी पसंद किया। नवंबर में दो हिंदी फिल्में 'संता-बंता' व 'अंगुली' रिलीज हो रही है। पंजाबी फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी मिली तो जरूर करेंगी। हिंदी फिल्मों में राजनीति की बढ़ती छवि पर नेहा ने कहा कि दिनचर्या हो या फिर ऑफिस में राजनीति की बातें चलती हैं। देश की राजनीति को आधार बनाकर फिल्में नहीं बन रही हैं।
---------------
लवली स्वीट्स भी पहुंची टीम
स्टारकास्ट टीम नेहा धूपिया, अदिति शर्मा, दिव्येंद्रु मिश्रा पहुंचे। इस दौरान स्टारकास्ट टीम को लवली समूह के चेयरमैन रमेश मित्तल, वाइस चेयरमैन नरेश मित्तल व डायरेक्टर अमित मित्तल ने सम्मानित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।