हज करने रवाना हुए यात्री
चंदौली : सैयदराजा और भगवान गांव से बुधवार को हज यात्रा के लिए लोगों की विदाई के दौरान भगवानपुर गाव में बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों व रिश्तेदारों ने गले मिलकर उन्हें विदाई दी। एक ओर जहा हज यात्रा को लेकर परिवारवालों में खुशी थी वहीं अपनों से बिछुड़ने के गम ने उनकी आखें नम हो गई।
सैयदराजा के अली मोहम्मद और भगवानपुर गाव के शरीफ अंसारी हज यात्रा के लिए चुने गए। बुधवार को दोनों वाराणसी स्थित हज हाउस के लिए रवाना हुए। उनके नाते रिश्तेदार हज यात्रियों को माला पहना कर गले मिले और उनकी सकुशल यात्रा के लिए दुआएं की। इस दौरान अल्लाह-हो-अकबर की सदाओं से पूरा वातावरण गूंज उठा था।
लोग हज यात्रियों संग पैदल ही गाव भ्रमण करते हुए नेशनल हाइवे पर पहुचे। वहा से गाड़ियों में सवार होकर हज यात्री और उनके घरवाले व रिश्तेदार वाराणसी हज हाउस के लिए रवाना हुए। इस दौरान वहा बुजुर्ग, युवा, बच्चों और महिलाओं में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला।
इन्सर्ट---
दंपती हज पर रवाना
नौगढ़ (चंदौली) : नक्सल क्षेत्र से हज पर जाने के लिए बुधवार को बीरबल व उनकी पत्नी नदीउन परंपरागत ढंग से रवाना हुए। भैसोड़ा गांव निवासी उक्त वृद्ध दंपती कई वर्षो से हज जाने की तमन्ना लिए हुए थे। लोगों ने हज यात्रियों को पूरे सम्मान के साथ कस्बा बाजार तक लाए तथा वाहनों से वाराणसी स्थित सांस्कृतिक संकुल तक पहुंचाएं। इस दौरान नैमुद्दीन शाह, मुहम्मद इब्राहिम, मुहम्मद सलीम, ईसराइल, लाल मुहम्मद, मुहम्मद आलम शाह , बंधु शाह, खुशीदल, मुहम्मद हासिम आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।