Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिगडै़ल वाहन चालकों पर लगाम कसे पुलिस

    By Edited By:
    Updated: Thu, 14 Aug 2014 01:24 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सूत्र, जवाली : रोड सेफ्टी क्लब जवाली की बैठक पुलिस थाना परिसर जवाली में एसएचओ ओंकार सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष शिवदेव सिंह ने कहा कि बिगडै़ल वाहन चालकों पर लगाम कसना जरूरी है। मुख्य बस स्टाप पर बसों के ठहराव के लिए येलो लाइन लगाई जाए। ज्वाला माता मंदिर लब के पास स्थित बस स्टाप पार्किग स्थल बनकर रह गया है। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि बस स्टाप पर निजी गाड़ियों को पार्क न करने दिया जाए। शिवदेव सिंह व्यापार मंडल लब के अध्यक्ष डॉ. राजिंद्र सिंह ने लब बाजार में जेबरा क्रासिंग लगाने की माग को भी पुलिस के समक्ष उठाया। एसएचओ जवाली ओंकार सिंह ठाकुर ने क्लब के पदाधिकारियों की मागों को गौर से सुनने के उपरात इन पर अंकुश लगाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की उल्लंघन करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। क्लब के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे नशा मुक्ति अभियान में पुलिस का सहयोग करे। यातायात प्रभारी नंद लाल शर्मा ने यातायात नियमों की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला परिषद रविंद्र इदी, अश्विनी शर्मा, सुरेश गुलेरिया, विक्रम ठाकुर, महाशु, स्वर्ण जरियाल, जेके, विनोद कुमार व सुरेद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें