'जात-पात की करो विदाई, मानव-मानव भाई-भाई'
संवाद सूत्र, बेगूसराय : आनंद मार्ग प्रचारक संघ बेगूसराय जिला इकाई की ओर से शुक्रवार को इटवा में तीन दिवसीय योग साधना शिविर का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य प्रचारक आचार्य संपूर्णानंद अवधूत ने किया। मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भक्ति के लिए निष्ठा और समर्पण चाहिए। गुरु भक्ति से ही आनंद की प्राप्ति होती है।
इस मौके पर बेगूसराय के साथ-साथ खगड़िया, कटिहार, सहरसा के सैकड़ों आनंदमार्गी मौजूद थे।
वहीं कार्यक्रम आरंभ होने से पूर्व शहर में शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें मानव-मानव एक है, मानव का धर्म एक है, जात-पात की करो विदाई, मानव-मानव भाई-भाई आदि के नारे लगाते हुए आनंदमार्गी चल रहे थे।
इस अवसर पर श्री श्री आनंदमूर्ति जी, आचार्य नवानीलनंद अवधूत, आचार्य प्रणेवेशानंद अवधूत, आचार्य विश्वस्वरूपानंद अवधूत, आनंद लीना, आनंद साक्षी, ब्रजेश कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।