Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंधी से फिर दो बिजलीघर ठप

    By Edited By:
    Updated: Fri, 20 Jun 2014 02:28 AM (IST)

    अलीगढ़ : चंडौस व वीरपुरा के बिजलीघर तेज आंधी के झोकों को सहन नहीं कर पा रहे हैं। बुधवार की रात 33 केवी की लाइन पर पेड़ गिरने से फिर 80 गांव अंधेरे में डूब गए। इससे पहले पिछले सप्ताह 80 घंटे तक बिजली की आपूर्ति ठप रही थी, जिसकी पूर्ति आज तक नहीं हो पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडौस व वीरपुरा के बिजलीघरों को खैर 132 केवी से एक ही 33 केवी की लाइन से विद्युत आपूर्ति की जा रही है। यह लाइन पुरानी व जर्जर है। लाइन के कारण आए दिन विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाती। इस कारण ब्रेक डाउन होना आम बात हो गई है। खैर 132 केवी बिजलीघर पर ब्रेक डाउन हो जाने के बाद भी इन दोनों बिजलीघरों पर जितने समय विद्युत सप्लाई बंद रहती है उसे कभी पूरा नहीं किया जाता। इस प्रकार 10 घंटे की विद्युत आपूर्ति का पूरे माह का औसत निकाला जाए तो पांच-छह घंटे विद्युत आपूर्ति का होना मिलता है।

    डीएम के आदेशों को हवा में उड़ाया

    डीएम ने बिजली की लाइनों के पास खड़े पेड़ों को छांटने के लिए वन विभाग व बिजली कर्मियों को निर्देशित किया था, ताकि बिजली की लाइनों पर पेड़ों की टहनियों को गिरने से रोका जा सके, किंतु वीरपुरा, चंडौस क्षेत्र में डीएम के आदेश को वन विभाग व बिजली कर्मियों ने हवा में उड़ा दिया है। यदि वीरपुरा के पास पेड़ों को छांट दिया जाता तो बुधवार व बृहस्पतिवार को बिजली की लाइन खराब नहीं होती।

    आंधी से हुआ नुकसान

    ग्राम रेसरा में दो पोल टूट गए। इन पर रखे ट्रांसफार्मर भी नीचे आ गिरे। ग्राम नगलापदम में एक पोल 33 केवी का गिर गया। यह लाइन कसेरू बिजलीघर को जा रही थी। ग्राम ऐंचना पर 33 केवी लाइन का एक पोल टेढ़ा हो गया।

    दोपहर एक बजे हुई आपूर्ति बहाल

    गुरुवार की दोपहर एक बजे दोनों बिजलीघरों की विद्युत आपूर्ति सुचारु हो सकी, इस कारण प्रात: पानी भरने को लेकर महिलाओं की लाइनें हैंडपंपों पर लगी थीं। आधा घंटे बाद पुन: सप्लाई को बंद कर दिया गया। बिजली शेड्यूल के अनुसार शाम 4 बजे पुन: आई।

    comedy show banner
    comedy show banner