गैर जनपद तबादले पर जाएंगे 567 सिपाही

प्रतापगढ़ : पुलिस की नई तबादला नीति में यहां के 567 सिपाही गैर जनपद चले जाएंगे। ऐसे में नजदीक के जिले में तैनाती के लिए पुलिस कर्मी जुगाड़ लगाने में जुट गए हैं।
सूबे में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर घिरी सरकार ने यह माना कि जिले में तैनाती होने के कारण पुलिस कर्मी काम में लापरवाही बरत रहे हैं। ड्यूटी के बजाय अपने काम में ज्यादा समय दे रहे हैं। यही वजह है कि पुलिस गश्त प्रभावी न होने से घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
इसके मद्देनजर पैतृक जिले से सटे जनपदों में तैनात सिपाहियों का तबादला करने का निर्णय लिया गया है। इस जिले में इलाहाबाद, सुल्तानपुर, कौशाम्बी, जौनपुर, अमेठी के लगभग 567 सिपाही तैनात हैं। इनकी सूची तैयार करके पुलिस मुख्यालय भेज दी गई है। इस बार खास बात यह है कि पैतृक जिले के अलावा सिपाही उस जिले में भी तैनात नहीं हो सकेंगे, जहां उनकी अचल संपत्ति है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।