मधु बनी जिले की टापर, मधुलिका को दूसरा स्थान
ज्ञानपुर (भदोही) : माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित हाईस्कूल की परीक्षा में बेहतर अंक हासिल कर होनहारों ने जिले का मान बढ़ाया है। 90.22 फीसद छात्रों के हाथ लगी सफलता से जिले को प्रदेश में 18वां स्थान हासिल हुआ है वहीं तमाम छात्र-छात्राओं ने 85 फीसद से अधिक अंक हासिल कर परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता हासिल की है।
श्री बृजभूषण सिंह सर्वोदय इंटर कालेज सेमराध के शीबू सिंह ने 93.3 फीसद अंक हासिल किया तो नीरज यादव ने 91.0, बबली गुप्ता- 91.8 व आंचल सिंह ने 90.8 फीसद अंक। नारायण इंटर कालेज महमदपुर सेमराध के अंजली सिंह ने 91.8फीसद अंक प्राप्त किया। इसी तरह आरती यादव-91.6, रंजना यादव-89.7, सुमन यादव-89.0, सत्या तिवारी-88.6, अंकित पांडेय-88.1, ममता- 88.0, गुड़िया पांडेय-87.8, धीरज यादव-87.5, शुभी सिंह-87.1, शिवानी तिवारी-87.0, लल्की विश्वकर्मा-86.1 व नेहा पांडेय ने 86.7 फीसद अंक हासिल किया।
मां शारदा इंटर कालेज दवनपुर के अंबुज पांडेय ने 86.) फीसद अंक हासिल किया। विश्वनाथ इंटर कालेज धीरपुर वैदा के छात्र धनंजय कुमार यादव ने 84.0फीसद अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की है। ज्ञानस्थली पब्लिक कालेज कंसापुर के छात्र ट्विंकल तिवारी 84.8, सुषमा तिवारी 84.3, सुमन तिवारी ने 82.10 फीसद अंक प्राप्त किया।
ऊंज प्रतिनिधि के अनुसार हीरानंद पांडेय बालिका इंटर कालेज बेरवां पहाड़पुर के छात्र ओमप्रकाश पांडेय ने 90.83, आकाश पांडेय 90.83, अंकित पांडेय 90.5, संदीप पांडेय 90.33, धीरज कुमार पांडेय 90.17, नीरज शुक्ला 90, संजीव पांडेय 88.17, रिचा 87.33, अंजली ने 87 फीसद अंक प्राप्त किया। फूलपत्ती देवी विजय शंकर समदरिया इंटर कालेज अरता की शालू दुबे 87.33, अनुभव मिश्रा 89.67, विपुल पांडेय 89.16, अनुष्का ने 86.83 फीसद अंक प्राप्त किया। मां शारदा धनराजी देवी इंटर कालेज दवनपुर के छात्र सोनू जायसवाल 90.33, सोनी पाठक 90.0, सिद्दीकी शाहेबा शाहिन 89.66, विशाल कुमार पांडेय 88.5, जाबिर हुसैन ने 86 फीसद अंक प्राप्त किया। इसी तरह माता सेवक इंटर कालेज बैरीबीसा के छात्र शिवम तिवारी ने 89 फीसद अंक प्राप्त किया। स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपीगंज के छात्र प्रांजल मिश्र 90.16, आरती शुक्ला 90.0, विजय कुमार यादव 89.5, आकांक्षा 89.3, अविनाश दुबे 89.1, अनामिका विश्वकर्मा 89.1, ऐमन सिद्दीकी 89.1, बृजेश कुमार 88.6, पवन तिवारी 88.6,आस्कृत दुबे 87.5, श्वेता अग्रवाल ने 86.8 फीसद अंक प्राप्त किया। शिवकरन मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटहरा मनीषा गौतम 88.67, शिल्पा दुबे 88.83, सुधा बिंद 88.33, विवेक वर्मा 88.17, सोनी गुप्ता 87.67, विष्णु केशरी 87.66, मोहित मिश्रा ने 87.17 फीसद अंक प्राप्त किया। श्रीनारायण इंटर कालेज धनतुलसी के छात्र लक्ष्मी शुक्ला 89.8, श्रेया सिंह 88.0, साक्षी मिश्रा 85.16 अंक प्राप्त किया।
खमरिया प्रतिनिधि के अनुसार शहीद नरेश इंटरमीडिएट कालेज खमरिया के संगम कुमार सिंह 92.6, अनुपम पांडेय 90.1, अंकित ओझा 88.6 व अमित यादव ने 88.3 अंक प्राप्त किया। रामदेव बालिक इंटरमीडिएट कालेज खमरिया के मधु मौर्या 93.83, खुशबू मौर्या 92.6 व कीर्ति यादव ने 90.6 अंक प्राप्त किया।
औराई प्रतिनिधि के अनुसार केशव प्रसाद इंद्रावती देवी इंटर कालेज औराई के प्रगति मौर्या ने 91.0, पूजा शुक्ला 88.1, श्रद्धांजलि त्रिपाठी 87.3 फीसद अंक हासिल किया। राजेंद्र बरनवाल इंटर कालेज घोसिया के प्रिया चौबे ने 85.6 फीसद अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।