किसानों का चौकी के समक्ष धरना
...और पढ़ें

संवाद सूत्र, तपा (बरनाला)
भारतीय किसान यूनियन (सिद्धपुर) की ओर से जिला सचिव रूप सिंह ढि़लवा के नेतृत्व में किसानों के शिष्टमंडल से सिटी इचार्ज द्वारा दुर्व्यवहार करने के चलते स्थानीय सिटी पुलिस चौकी के समक्ष रोष धरना देकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। बाद में सिटी इचार्ज द्वारा बाहर आकर माफी मांगने के बाद यह रोष रैली विजयी रैली में बदल गई।
धरने का नेतृत्व करते हुए जिला सचिव रूप सिंह ढि़लवा ने बताया कि गाव का एक किसान शहर से अपने गाव की ओर जा रहा था। इस दौरान ढि़लवा ड्रेन के पास सिटी इचार्ज तपा की अगुआई में नाका लगाकर बैठी पुलिस पार्टी ने उक्त किसान से दुर्व्यवहार करने सहित उसे बेवजह तंग किया। इस बारे में जब किसानों के शिष्टमंडल नम्रतापूर्वक चौकी में जाकर सिटी इचार्ज के साथ बात करनी चाही, तो उन्होंने सही ढंग से बात नहीं की। पुलिस के इस गलत रवैये से गुस्साए किसानों को धरना लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
उधर, इस बारे में सिटी इचार्ज का कहना है कि उन्होंने किसी के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया और वह कानून के अनुसार अपनी डयूटी कर रहे थे। इस पर काफी देर तक ड्रामा चलने के बाद आखिरकार एसएचओ बलविंदर सिंह पन्नू ने दोनों पक्षों को सुना। अंत में सिटी इचार्ज द्वारा बाहर आकर अपनी गलती मान ली गई और धरनाकारियों ने धरना समाप्त किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।