Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमा शर्मा व फलक ना़ज समेत 31 को फिल्म मीडिया अवार्ड

    By Edited By: Updated: Mon, 21 Apr 2014 02:29 AM (IST)

    मेरठ : यूपी फिल्म फोटो जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना पद्मविभूषण से सम्मानित सुश्री उमा शर्मा तथा टीवी आर्टिस्ट फलक ना़ज समेत 31 विभूतियों को फिल्म मीडिया अवार्ड से नवाजा। समारोह में गीत-संगीत की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गढ़ रोड स्थित होटल यदु में रविवार को आयोजित 16वें फिल्म मीडिया अवार्ड समारोह की मुख्य अतिथि रहीं सुश्री उमा शर्मा, जबकि विशिष्ट अतिथि डीएम नवदीप रिणवा व उनकी धर्मपत्नी आकांक्षा समिति की अध्यक्ष रितु रिणवा रहे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलाकार मनकेश राज ने सरस्वती वंदना की। इसके बाद फलक ना़ज ने चिरपरिचित मुस्कान बिखेरते हुए प्रवेश किया और शुरू हुआ विभूतियों को सम्मानित करने का सिलसिला। उमा शर्मा को डीएम व उनकी धर्मपत्नी ने अवार्ड प्रदान किया। इसके बाद क्रमश: डीएम नवदीप रिणवा, रितु रिणवा, फलक ना़ज व भाई शहजान के अलावा अन्य 31 विभूतियों को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

    गायिका श्रेया ने 'बेदर्दी बालमा तुझको..' प्रस्तुत कर, जबकि खुशबू ने दिलकश नृत्य कर वाहवाही बटोरी। शिवांगी संगीत महाविद्यालय की छात्राओं प्रेरणा शर्मा, अदिति, इप्सा और आयुषी ने रुचि बलूनी के निर्देशन में नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। प्रकृति शर्मा, हेमा सक्सेना व मनकेश राज ने गीत प्रस्तुत किए। संचालन हेमा ने किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञान दीक्षित ने सभी का स्वागत किया और आभार जताया। इस अवसर पर सतीश शर्मा, धर्म दिवाकर, दयानंद गुप्ता, सुरेंद्र कौशिक, संयोजक डा. अरविंद गुप्ता, सह संयोजक प्रहलाद सिंह वीर, ओपी शर्मा एडवोकेट, शिवांगी संगीत महाविद्यालय की निदेशक ऋचा शर्मा, राजकुमार शर्मा राज, सीपी दीक्षित, राकेश जैन, सुरेश स्नेही, जितेंद्र प्रकाश, आरके दीक्षित व एसके दीक्षित मौजूद रहे।

    इनको मिला फिल्म मीडिया अवार्ड

    पद्मविभूषण सुश्री उमा शर्मा-कथक नृत्यांगना, नवदीप रिणवा-डीएम मेरठ, रितु रिणवा-अध्यक्ष आकांक्षा समिति, फलक ना़ज-टीवी आर्टिस्ट, मनोज झा-सम्पादकीय प्रभारी दैनिक जागरण मेरठ, उजमा परवीन-कवियत्री, डा. अनुपमा अहलूवालिया-समाजसेवी, शिप्रा रस्तोगी-उपाध्यक्ष छावनी परिषद, डा. कविता जैन-प्राचार्या दिगंबर जैन ग‌र्ल्स डिग्री कालेज, डा. अनीता कौशल, हिमांशु भारद्वाज, सतेंद्र सिंह, शालू गुप्ता, डा. कशिका, मनोज देवगन, मोहसिन खान, विशम्भर राणा, शुभ्रा गोयल, रवि सागर, मिताली शर्मा, चिंतामणि जोशी समेत 31 सम्मानित हुए।