Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्वाचन आयोग की समाज कल्याण अधिकारी पर गिरी गाज

    By Edited By:
    Updated: Sat, 05 Apr 2014 06:54 PM (IST)

    -सात साल से अधिक समय से जिले में थे तैनात

    संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : जिला समाज कल्याण अधिकारी कृष्णा प्रसाद को निर्वाचन आयोग ने शनिवार को कार्यमुक्त कर दिया। उनके खिलाफ सपा के शाहजहांपुर से निवर्तमान सांसद मिथिलेश कुमार ने शिकायत की थी कि उनकी तैनाती को गौतमबुद्धनगर में सात साल से अधिक हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य विकास अधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को विभागीय कार्यो से मुक्त करते हुए उन्हें बुलंदशहर में कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश भी थमा दिया। फिलहाल जिले में अभी तक नए अधिकारी की नियुक्त नहीं हुई है। समाज कल्याण विभाग का कार्यभार डिप्टी कलक्टर प्रीती जैसवाल को सौंप दिया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का कार्य भार जिले के पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेश कुमार को सौंपा गया। दरअसल इस विभाग का अतिरिक्त कार्य भार भी समाज कल्याण अधिकारी ही देख रहे थे। गौरतलब है कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही सात वर्ष से अधिक कार्यकाल वाले अफसरों को हटाने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद जिले के पूर्व जिलाधिकारी हीरा लाल गुप्ता ने उन्हें नहीं हटाया था। पता चला कि यह कार्रवाई केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर की गई।