Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भास्कर की प्रथम रश्मियों को दिया अ‌र्घ्य

    By Edited By:
    Updated: Mon, 31 Mar 2014 08:06 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    जौनपुर : नव वर्ष पर सोमवार को संस्कार भारती द्वारा भगवान भाष्कर की प्रथम रश्मियों को अ‌र्घ्य देकर राष्ट्र को गौरवशाली व वैभंवशाली बनाने की प्रार्थना किया। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर गौराबादशाहपुर के बच्चों ने पथ संचलन किया। आकर्षक झांकी देख लोग भाव विभोर हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के गोपी घाट स्थित आदि गंगा गोमती के पावन तट पर संस्कार भारती के कार्यकर्ता ने सुबह सूर्य को पुष्प, जल अर्पित कर प्रार्थना किया। संस्था के प्रांतीय मंत्री सुजीत श्रीवास्तव ने भारतीय नव वर्ष की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन सृष्टि की रचना हुई है। भगवान राम का राज्याभिषेक, आर्य समाज की स्थापना, संघ संस्थापक डा. केशव राव बलिराम हेडगेवार का जन्म दिन है।

    संस्था के अध्यक्ष रवींद्र नाथ ने हिंदू नव वर्ष के आरंभ पर राष्ट्र के मंगल की कामना किया। इस मौके पर कमलेश, राज कमल, साकेत, राजेश श्रीवास्तव, संजय अग्रहरी, अवधेश श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। नवसंवत्सर पर सरस्वती शिशु मंदिर गौराबादशाहपुर के बच्चों ने नगर में पथ संचलन किया। जिसकी शुरुआत विद्यालय परिसर में मां दुर्गा को दीप प्रज्ज्वलित कर अभिमन्यु सिंह ने किया।

    इस मौके पर बच्चों ने आकर्षक झांकी निकाली। झांकी में सबसे आगे घोड़े पर सवार विक्रमादित्य तथा झांसी की रानी का वेश धारण किये बच्चे रहे। झांकी में मां दुर्गा, सीता-राम के वेष में बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। पथ संचलन कस्बे से होता हुआ ग्रामोदय इंटर कालेज पहुंचकर समाप्त हुआ। यहां गौरा की प्रधान के पति नवीन साहू ने बच्चों को मिठाई वितरित किया।

    इस मौके पर प्रधानाचार्य कमलेश, प्रबंधक डा. संतराम, आचार्यगण विश्राम, साधना सिंह, धनंजय, आराधना, प्रतीक्षा, जवाहर, राम जनम, विष्णु दत्त त्रिपाठी आदि रहे।