आधी आबादी के लिए 40 महिला पुलिस
...और पढ़ें

मीरजापुर : आधी आबादी कही जाने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिले में मुकम्मल महिला फोर्स नहीं है। महज 40 महिला पुलिस कर्मियों के सहारे व्यवस्था का संचालन हो रहा है। इसमें भी न तो इंस्पेक्टर हैं न ही सबइंस्पेक्टर। केवल महिला कांस्टेबलों के कंधों पर इनकी सुरक्षा का दायित्व है।
वहीं जिले के आधे से अधिक थानों पर तो महिला पुलिसकर्मी तैनात ही नहीं हैं। इससे महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न लग रहा है। थानों पर महिला पुलिस कर्मी के न होने से महिलाओं के मामले में महिला पुलिस को दूसरे थानों व पुलिस लाइन से बुलाया जाता है।
महिला थाने की कमान पुरुष दारोगा को
17 दिसंबर 2008 को जिले में महिला थाने की स्थापना की गई। तब से इस थाने में मात्र एक महिला दारोगा ही थानेदार के पद पर रही है। इनके वाराणसी जाने के बाद से महिला थाने की कमान पुरुष दारोगा ही संभालते आ रहे हैं। इस समय महिला थाने में कुल 14 पुलिसकर्मी की तैनाती हैं।
महिला थाने के जिम्मे परिवार परामर्श केंद्र का जिम्मा
महिला थाने में तैनात इंस्पेक्टर और पुलिस कर्मियों के ऊपर परिवार परामर्श केंद्र का भी दायित्व है। इसके लिए प्रत्येक रविवार को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में परिवार परामर्श केंद्र आयोजित किए जाते हैं। जहां पर बिछुड़े दंपतियों को सुलह समझौता के आधार पर मिलवाया जाता है।
40 महिला पुलिस कर्मियों पर पौने बारह लाख का जिम्मा
जिले में महिलाओं की आबादी पौने बारह हजार है। पुलिस विभाग में महिला पुलिस कर्मियों की कुल संख्या 40 है इनमें कुछ तो महिला थाना में तैनात हैं। पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक शहर और उसके आसपास लगे थाना विंध्याचल, चील्ह, मड़िहान, सिटी, कटरा, देहात और चुनार कोतवाली में ही महिला पुलिस की तैनाती है। जिले के शेष थानों पर महिला पुलिस की पोस्टिंग नहीं है। जरूरत पड़ने पर मुख्यालय से महिला पुलिस को बुलवाया जाता है।
न तो भवन, न ही आवास
महिला थाना के लिए न तो उसका अपना भवन है और न ही इस थाना में तैनात कर्मियों के लिए आवास ही है। महिला थाना सिटी कोतवाली के जर्जर एक कक्ष में चल रहा है। महिला पुलिस कर्मियों का कहना है कि उनकी तैनाती विभिन्न थानों पर तो है लेकिन उनके रहने के लिए आवास की कोई व्यवस्था नहीं है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।