Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रेस वितरण प्रशिक्षण शिविर में दिए टिप्स

    By Edited By:
    Updated: Thu, 03 Oct 2013 11:26 PM (IST)

    जमालपुर (मीरजापुर) : ब्लाक सभागार में गुरुवार को नि:शुल्क यूनिफार्म वितरण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम शिक्षा समितियों के सचिव, प्रधानाध्यापकों व इंटर कालेज के प्रधानाचार्यो को कक्षा एक से आठ तक के छात्रों में नि:शुल्क यूनिफार्म वितरण के बारे में बताया गया। इस योजना से जुड़े सभी लोगों को हिदायत दी गई कि गुणवत्ता युक्त यूनिफार्म व समयबद्घ वितरण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीडीओ इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि यूनिफार्म वितरण में अनियमितता पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी संजय यादव ने कहा कि 30 नवंबर तक वितरण किए जाने की हिदायत देते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से ही ड्रेस वितरण के निर्णय लिए जाएंगे। सात अक्टूबर तक यूनिफार्म वितरण के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन हो जाना चाहिए।

    जहां 250 से अधिक छात्र संख्या हो वहां समाचार पत्रों में टेंडर छपवाने की बात कही। नगद भुगतान न करने की हिदायत दी। पुस्तक वितरण पंजिका से यूनिफार्म वितरण पंजिका का मिलान कराया जाएगा। इस दौरान रमेश चंद श्रीवास्तव, अमरेश सिंह, संपूर्ण त्रिपाठी, सुरेश चंद सोनकर, निखिल कुमार, संदीप सोनकर आदि उपस्थित थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर