Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहयोगी संग तांत्रिक गिरफ्तार

    By Edited By:
    Updated: Sun, 21 Jul 2013 10:44 AM (IST)

    बोकारो : सेक्टर बारह ओपी के बघराइबेड़ा में रहने वाली संयंत्र की सेवानिवृत्ता शिक्षिका से लाखों ठगने वाला तांत्रिक अपने सहयोगी के साथ गिरफ्तार हो गया। गिरफ्तार लोहरदगा निवासी तांत्रिक जमाल अंसारी व उसके सहयोगी तामीज मिर्धा से पुलिस देर रात तक पूछताछ कर रही थी। बीते दो वर्ष से कई बार महिला को इन दोनों अपने झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाया था। कभी गलत जमीन पर घर बनाने का झांसा वृद्ध महिला को दोनों ने दिया तो कभी बेरोजगार बेटे की नौकरी जल्दी लगने की बात कहकर रुपये ठग लिए। ठगी की शिकार महिला का नाम तारा किरो बताया जा रहा है। ठग मिर्धा की रिश्तेदारी बालीडीह थाना इलाके में है। वह अपने सहयोगी तांत्रिक के साथ अपने रिश्तेदार के यहां आता जाता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे दिया घटना को अंजाम

    बोकारो इस्पात संयंत्र के बीआइवी से सेवानिवृत्ता शिक्षिका तारा किरो ने बघराइबेरा में जमीन लेकर आवास बनाने की योजना बनाई। सेवानिवृत्तिके बाद संयंत्र की ओर से आवंटित सेक्टर बारह बी का आवास इन्हें छोड़ना था। मकान निर्माण का कार्य महिला शुरू कर रही थी तो यहीं पर पहली बार तांत्रिक जमाल व तामील मिर्धा से मुलाकात हुई। दोनों ने महिला को बताया कि वह जिस जमीन पर मकान बनाने जा रही है वह ठीक नहीं है। इसके एक कोने पर हड्डी गड़ी हुई है। पूजा करने के बाद तंत्र-मंत्र से हड्डी को बाहर निकाल दिया जाएगा। महिला तैयार हो गई। तय दिन पर सुबह ही जमीन पर आकर मिर्धा ने एक कोने में हड्डी गाड़ दी। महिला के सामने पूजा करने के बाद हड्डी जमीन से बाहर दोनों ठगों ने निकाल दिया। महिला का विश्वास दोनों ने इस कारनामे के बाद जीत लिया। इसके बाद ठगी का सिलसिला शुरू हो गया।

    बक्सा में बंद रुपये को दोगुना करने का देते थे झांसा

    एक छोटे से बक्सा में पहले दोनों ने पचास हजार रुपये रखकर बंद करवा दिए और झांसा देकर उससे रुपये भी निकाल लिए। बक्सा को यह कहकर खोलने से दोनों ने मना कर दिया कि अगर बक्सा बिना मंत्र पढ़े खुला तो अशुभ हो जाएगा। महिला ने बक्सा नहीं खोला। इसी बक्से में एक लाख अस्सी हजार रुपये धीरे-धीरे रखवाने के बाद दोनों ठग इसे निकाल लेते थे। बक्सा में रुपये के बदले कागज का टुकड़ा दोनों भर देते थे। ऊपर नोट होता था तो नीचे कागज के टुकड़े। महिला को दोनों नोट की गड्डी दिखाकर विश्वास भी दिलवा देते थे। इसी तरह एक दूसरे बर्तन में गहने भी रखवाकर बंद करवा दिए और उसे भी गायब कर दिए।

    झाडू लगाते समय ठगों की खुली पोल

    महिला एक दिन घर साफ कर रही थी तो वह बर्तन गलती से गिर गया जिसमें ठगों ने गहनों को रखकर बंद कर दिया था। गहनों को गायब देख महिला का माथा ठनका और उसने रुपये का बक्सा देखा तो उनके होश उड़ गए। रुपये थे और न ही गहने। लोगों को जानकारी मिली तो पुलिस तक बात पहुंची। एक योजनाबद्ध तरीके से ठगों को महिला ने बुलाया और पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर