रामेश्वर गोशाला में 44 बीघे जमीन का फर्जीवाड़ा
शिकंजा
------
-वृंदावन के बाद मधुबन प्रकल्प से बेदखली की तैयारी, कब्जे में दस्तावेज
-निरस्त होगा फर्जी आदेश, हीरमपुर ग्रामसमाज को फिर वापस होगी भूमि
वाराणसी : फर्जीवाड़े की जद में आए काशी जीव दया विस्तारिणी गोशाला एवं पशुशाला प्रबंधन (रामेश्वर) की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं। रामेश्वर में वृंदावन के बाद अब मधुबन प्रकल्प में फर्जी आदेश से 44 बीघे जमीन हथियाने के एक और मामले में प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। लेखपाल त्रिभुवन मौर्य ने सोमवार को फर्जी ढंग से गोशाला के नाम से दर्ज जमीन का दस्तावेज उच्चाधिकारियों को सौंप दिया।
ज्ञात हो कि गोशाला के नाम हीरमपुर ग्राम पंचायत से हथियाई गई 17 एकड़ जमीन को जिला प्रशासन पहले ही कब्जे में लेकर ग्रामसभा को सौंप चुका है।
ऐसे दर्ज हुआ गोशाला का नाम
नायब तहसीलदार (शिवपुर) सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हीरमपुर ग्राम पंचायत की करीब 44 बीघे जमीन फर्जी ढंग से वर्ष 1965 में 229 बी के तहत एक मुकदमा दायर कर दर्ज करायी गयी। ग्राम समाज बनाम काशी जीव दया विस्तारिणी के मामले में नंदलाल जालान का नाम दर्ज करा लिया गया। इतना ही नहीं, नामांतरण की कार्रवाई दो पार्ट में हुई थी। एकपक्षीय आदेश के तहत राजस्व अभिलेख में जालान का नाम दर्ज किया गया था। इस मामले का खुलासा डीएम प्रांजल यादव के आदेश पर राजस्व विभाग की जांच में हुआ। ग्राम समाज की 44 बीघा जमीन में मधुबन गोशाला है।
पूरी जमीन वापस लेंगे : एसडीएम
उप जिलाधिकारी (सदर) अरुण कुमार शुक्ल का कहना है कि ग्राम समाज की जमीन से फर्जी आदेश शीघ्र निरस्त होगा। पूरी जमीन ग्रामसभा को वापस भी होगी। उधर, हीरमपुर के ग्राम प्रधान राम गोपाल चौरसिया ने सोमवार को एसडीएम से भेंट कर उन्हें वस्तुस्थिति की जानकारी दी। भूमि प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सचिव गोशाला ट्रस्ट के खिलाफ जंसा थाने में मंगलवार को एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। ज्ञात हो कि पशु तस्करी व 17 एकड़ भूमि के फर्जीवाडे़ में नौ लोगों के खिलाफ पहले ही मुकदमा दर्ज है।
---------------
शिकायतें और भी
काशी जीव दया विस्तारिणी गोशाला एवं पशुशाला प्रकरण में कई मामले सामने आए हैं। एक एक कर सबका निस्तारण करते चल रहे हैं, प्राथमिकी दर्ज होती जा रही है। अभी और शिकायतें भी हैं जिनकी जांच कराई जा रही है।
-प्रांजल यादव
जिलाधिकारी, वाराणसी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।