Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता-पुत्र की एक साथ उठी अर्थी, रो पड़ा नंदेली, रो पड़े राहुल

    By Edited By:
    Updated: Tue, 28 May 2013 07:10 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    रायगढ़ [निप्र]। सोमवार को पूरा नंदेली गांव रो पड़ा। पिता नंदकुमार पटेल व पुत्र दिनेश पटेल की अर्थी जैसे ही एक साथ निकली, अंतिम यात्रा में शामिल हजारों लोगों की आंखों से आंसुओं की धार बहने लगी। अंतिम समय में उनकी एक झलक पाने के लिए हर कोई आतुर था। हर किसी के मन में नक्सलियों की कायराना हरकत के प्रति आक्रोश भी था। गांव के मुक्तिधाम में दोपहर 12 बजे कनिष्ठ पुत्र उमेश पटेल ने पिता व बडे़ भाई की चिता को मुखाग्नि दी। उनकी अंत्येष्टि में करीब 20 हजार लोग शामिल हुए। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी, सीएम डॉ. रमन सिंह, राज्यपाल शेखर दत्त, छत्तीसग़़ढ मंत्रिमंडल के सदस्यों ने स्व. पटेल व उनके पुत्र के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पितकर उन्हें अंतिम विदाई दी। पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व खरसिया विधायक स्व. पटेल के गृहग्राम नंदेली में सोमवार को राजनेताओं का जमाव़़डा रहा। उनके व पुत्र दिनेश के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली, मध्यप्रदेश, ओडिशा, छत्तीसग़़ढ के अलग-अलग जिले से नेता व कार्यकर्ता पहुंचे थे। पुत्र उमेश ने सोमवार दोपहर करीब 12 बजे नंदेली के टुंड्री मार्ग पर तालाब के किनारे मुक्तिधाम में पहले पिता नंदकुमार की चिता को मुखाग्नि दी। इसके बाद ब़़डे भाई दिनेश की चिता को मुखाग्नि देकर छोटे भाई का फर्ज निभाया। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आंखें भी भर आईं। अंतिम संस्कार से पहले राहुल गांधी ने पुष्पांजलि अर्पित कर नंदक मार व दिनेश को अंतिम विदाई दी। इसी तारतम्य में राज्यपाल शेखर दत्त, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री डॉ. चरणदास महंत, सांसद नवीन जिंदल समेत छत्तीसग़़ढ मंत्रिमंडल के सदस्यों ने नंदकुमार व दिनेश को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी विदाई दी। इससे पहले सुबह 10 बजे से मुक्तिधाम में हजारों की संख्या में लोग पहुंच चुके थे।

    सीएम को देख भड़के लोग, भीड़ में धक्कामुक्की

    अंतिम संस्कार के दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के लोगों के चेहरे पर अपने चहेते नेता को खोने का दुख झलक रहा था। खरसिया विधानसभा क्षेत्र समेत रायगढ़ जिले के अलग-अलग विकासखंडों के गांव-गांव से पहुंचे लोगों में नक्सली घटना को लेकर आक्रोश भी देखा गया। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल समेत लोक निर्माण मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के पहुंचने पर युवाओं ने राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वे मुख्यमंत्री व मंत्रिमंडल के सदस्यों को देखकर कापी आक्रोशित भी नजर आए। भी़़ड ने सीएम के साथ धक्कामुक्की तक की। हालांकि मौके पर तैनात सुरक्षा व पुलिस बल ने तत्काल ही भीड़ को नियंत्रित कर लिया।

    विशेष विमान से पहुंचे राहुल व वोरा

    विशेष विमान से अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने सबसे पहले राहुल गांधी व मोतीलाल वोरा के अलावा मोहसिना किदवई, बीके हरीप्रसाद जिंदल एयरस्ट्रीप से नंदेली पहुंचे। इसके बाद राज्यपाल दत्त व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह, विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक अंतिम संस्कार स्थल पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, गृहमंत्री ननकीराम कंवर, पंचायत मंत्री रामविचार नेताम अलग-अलग विमान से नंदेली पहुंचे। इनके लिए नंदेली में अंतिम संस्कार स्थल के पास में ही दो अलग-अलग हेलिपेड बनाए गए थे, लेकिन सुरक्षा व व्यवस्था बनाने की दृष्टि से विशेष विमान यहां नहीं उतारा गया।

    कांग्रेस विधायक व भाजपा नेता भी पहुंचे

    प्रदेश अध्यक्ष स्व. पटेल व उनके पुत्र दिनेश की अंत्येष्टि में सत्यनारायण शर्मा, भूपेश बघेल, रायपुर की महापौर किरणमयी नायक, बिलासपुर की महापौर वाणी राव, विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष रामपुकार सिंह शामिल हुए। इसके अलावा धनेंद्र साहू, शैलेष नितीन त्रिवेदी, विधान मिश्रा, विधायक डॉ. शक्राजीत नायक, विधायक हृदयराम राठिया, शिव डहरिया, धमतरी विधायक गुरमीत सिंह होरा, कुलदीप सिंह जूनेजा, पद्मा मनहर, चैतराम साहू, पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश बाजपेयी, हरीप्रसाद भारद्वाज, देवेंद्र बहादुर, प्रेम सिंह, अनिल टाह, भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी, धरसींवा विधायक देवजी भाई पटेल, छत्तीसग़़ढ खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष गिरधर गुप्ता, पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, विधायक धरमजीत कौशिक समेत अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के विधायक, कांग्रेस व भाजपा के नेताओं ने उन्हें अंतिम विदाई दी।

    10 बजे निकली अंतिम यात्रा

    उनके निवास से सुबह 10 बजे पिता नंदकुमार व पुत्र दिनेश की एक अर्थी निकली। छोटे पुत्र उमेश व अन्य परिजनों ने स्व. पटेल की अर्थी को कांधा देकर बाहर निकाला। घर से करीब डे़़ढ किलोमीटर दूर स्थित मुक्तिधाम तक परिजनों के अलावा दर्जनों स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें कांधा दिया। इस दौरान हर कोई अपने प्रिय नेता को कांधा देने के लिा आतुर था। यही वजह है कि डे़़ढ किमी की दूरी तय करने में करीब 45 मिनट लग गए। इस दौरान साथ चल रहे ग्रामीणों की आंखों में आंसुओं की धार बह रही थी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर