विविध गतिविधियां
पांच नंबर डी ब्लाक में सीमेंटिड सड़क का किया शुभारंभ
फोटो एफआरडी-1 में है।
फोटो कैप्शन : प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री महेद्र प्रताप सिंह बड़खल क्षेत्र के एनएच-5 के डी ब्लॉक में बुजुर्गो से सीमेंटिड सड़क का उद्घाटन करवाते हुए।
जासंकें, फरीदाबाद : प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री महेद्र प्रताप सिंह ने बड़खल विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत एनएच-5 के डी ब्लॉक में करीब 11 लाख रुपये कि लागत से बनने वाली सीमेंटिड सड़क का नारियल तोड़ उद्घाटन किया। सोनिया शर्मा, शिवागी सक्सेना, मुस्कान व बलजीत कौर नामक लड़कियों ने महेद्र प्रताप सिंह का तिलक लगा कर स्वागत किया।
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री महेद्र प्रताप सिंह ने इस अवसर पर डी ब्लॉक के पार्क का दौरा किया तथा अपने सरकारी कोष से 2.5 लाख रुपये देने के घोषणा करते हुए संबंधित निगम अधिकारियों को इस पार्क को अप्रैल तक पूर्ण रूप से विकसित करने के निर्देश दिए। इस अवसर रेजिडेट्स वेलफेयर एसोसिएशन एनएच 5 डी के पदाधिकारियों ने मंत्री महोदय को अपने ब्लॉक से संबंधित सड़क, सीवरेज, पार्क, स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं से संबंधित एक माग पत्र भी सौंपा। मंत्री महोदय ने इस माग पत्र को नगर निगम के कार्यकारी अभियंता डीआर भास्कर तथा एसडीओ विरेंद्र पाहिल को सौंपते हुए इन समस्याओं को तुरत प्रभाव से दूर करने के आदेश दिए। इस अवसर पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता डीआर भास्कर, एसडीओ विरेद्र पाहिल, जेई दीपक, गुलशन बग्गा, आरडब्ल्यूए 5डी के प्रधान रघुवीर सिंह, गिरधारी सिंह, भगत सिंह, हरविंद्र सिंह, अतर सिंह, ईश्वर छाबड़ा, चंद प्रकाश, राकेश कोहली उर्फ बॉबी व डी ब्लॉक के लोग मौजूद थे।
साईंधाम मंदिर में पालकी निकाली गई
फोटो-एफआरडी- एक ए में है।
कैप्शन :- एनएच पांच स्थित साईंधाम मंदिर से निकाली गई पालकी के दौरान नाचते श्रद्धालु।
जासंकें, फरीदाबाद : एनएच पांच स्थित साई धाम मंदिर से शनिवार को साई पालकी निकाली गई। साई पालकी में बड़ी संख्या में साई भक्त शामिल हुए। साई भजनों की धुन पर भक्त जमकर झूमे।
इससे पहले शुक्रवार रात मंदिर कमेटी की ओर से फूलों की होली खेली गई। फूलों की होली के मौके पर आयोजित भजनों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। भजनों ने गायकों ने रंग जमाया तो झांकियों से कलाकारों ने राधा-कृष्ण प्रसंगों को छुआ। श्रद्धालुओं ने भी मयूर नृत्य का आनंद उठाया। गायक कुमार बंटी ने राधा-कृष्ण की शान में सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी-होली खेल रहे नंदलाल मथुरा की कुंज गलिन में तथा होली खेलूंगी सांवरिया तोरे संग ओ ब्रज के रसिया, साई की तस्वीर ऐसी मैं बनाऊंगी। होली उत्सव में राधा-कृष्ण की झांकियों ने मन मोह लिया। मयूर नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। होली गीतों पर श्रद्धालु खूब झूमे।
सद्भावना का पर्व है होली : नरेंद्र
फोटो एफआरडी 1बी का कैप्शन: बल्लभगढ़ में आयोजित होली मिलन समारोह में बाएं से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, सुरेंद्र तेवतिया, चंद्रशेखर गर्ग, नरेंद्र गुप्ता व जिलाध्यक्ष अजय गौड़।
जासंकें, बल्लभगढ़ : भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश स्तरीय वित्त समिति के चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता ने कहा है कि होली आपसी प्रेम-प्यार और सद्भाव का त्योहार है। गुप्ता शनिवार देर शाम चावला कालोनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में पार्टी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में बतौर मुख्यअतिथि बोल रहे थे।
यहां उनके साथ पूर्व सासद रामचंद्र बैंदा, प्रदेश महासचिव सुरेंद्र तेवतिया, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य ईश्वर दयाल गोयल, जिला अध्यक्ष अजय गौड़, मंडलाध्यक्ष चंद्रशेखर गर्ग, राजबीर कपासिया, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा तथा प्रमोद मित्तल मौजूद थे। प्रदेश कार्यकारिणी में लिए गए पदाधिकारियों का बल्लभगढ़ भाजपा की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर राजेंद्र नागर एंड पार्टी द्वारा होली की रागनिया प्रस्तुत की गई, जिसे श्रोताओं ने खूब सुना तथा रागनी का लुत्फ उठाया। इस मौके पर सुखदेव वैष्णव, राजकुमार गर्ग, चावला कालोनी व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, जगदीश मित्तल, देवेन्द्र गर्ग, धीरेन्द्र मिश्रा, दीपक मंगला, संजय गुप्ता, देवेन्द्र गर्ग, कन्हैया गर्ग, सुरेश कंसल, प्रकाश भाटी व पवन जैन भी मौजूद थे।
धूमधाम से मनाया 'प्रवेश उत्सव'
फोटो एफआरडी : 1ई में है
कैप्शन: 'प्रवेश उत्सव' के दौरान अपन कक्षाओं में प्रथम आने पर छात्रों को सम्मनित करती मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर।
संस, बल्लभगढ़ : राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 'प्रवेश उत्सव' धूमधाम से मनाया गया। मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर मुख्य अतिथि, एसडीएम कैप्टन मनोज कुमार विशिष्ट अतिथि व अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी रेखा धारीवाल ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शारदा राठौर ने कहा कि शिक्षा बिना जीवन अधूरा है। इसलिए अभिभावक बच्चों को अवश्य पढ़ाए, खासकर लड़कियों को। इसके लिए सरकार ने अनेक योजनाए चलाई हुई है। खंड शिक्षा अधिकारी डीसी चौधरी बीईईओ अनीता शर्मा, डीपीसी सतवीर सिंह, बीडीपीओ उपमा अरोड़ा, धर्मदेव शास्त्री, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विजय अरोड़ा ने भी छात्र व अभिभावकों को शिक्षा का अधिकार के बारे में बताया। कार्यक्रम का आयोजन वाणिज्य के प्राध्यापक शिवदत्त भाटी ने किया। इस दौरान स्नेह लता की देखरेख में नई एसएमसी का गठन किया गया। प्राचार्या डा. नीलम शर्मा व प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों को फूलमालाओं से स्वागत किया। मंच संचालन कुसुम लता ने किया। इस मौके पर एसएमसी प्रधान दर्शना, कृष्ण बहल, एपीसी कमला वर्मा, सतवीर, तारा चंद गौड़, शोभना व रवि शर्मा मौजूद थे।
फरीदाबाद कैमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन की हुई बैठक
एफआरडी-1डी का कैप्शन-फरीदाबाद कैमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन की ओर से आयोजित बैठक में हरियाणा औषधि नियंत्रक जी.एल. सिंगला तथा सहायक औषधि नियंत्रक नरेद्र आहुजा का स्वागत करते एसोसिएशन की टीम। साथ में खड़े हैं पार्षद योगेश ढींगड़ा तथा पूर्व पार्षद धनेश अदलक्खा।
फरीदाबाद : फरीदाबाद कैमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन की बैठक एनआईटी स्थित दौलत राम खान धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक में फरीदाबाद, पलवल व मेवात जिलों के कैमिस्टों ने हिस्सा लिया। बैठक में मंच संचालन मुखीजा पलवल ने किया। बैठक में हरियाणा औषधि नियंत्रक जीएल सिंगला विशेष रूप से मौजूद थे।
जीएल सिंगला ने कहा कि हमारा उद्देश्य सही दवा सही दाम पर उपलब्ध करवाना है और पूरे प्रदेश में यह अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान चलाने में जिले के केमिस्टों से सहयोग की अपील की। उन्होंने सभी को प्रतिबंधित दवाइयों के बारे में जानकारी, बेचने की विधि, स्टोरेज की विधि, नए लाइसेंस के लिए नई कानूनी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सहायक औषधि नियंत्रक नरेद्र आहुजा ने दवाइयों के कानूनों के अलावा अध्यात्म से जोड़ते हुए बताया कि जो दवा हम स्वयं इस्तेमाल नहीं कर सकते, उस दवा को न बेचा जाए। मरीज से उसी तरह का व्यवहार करे, जैसा आप दूसरों से अपेक्षा करते हो। उन्होंने कैमिस्टों को नशीली दवाइया न बेचने की शपथ दिलवाई। बैठक में आए सभी अतिथियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। जिले के प्रधान श्रीचंद मंगला ने कहा कि नो बिल, नो डील, जिस दवा का बिल नहीं, उसकी बिक्री नहीं। इस मौके पर सीनियर ड्रग कंट्रोलर राकेश दहिया, करण सिंह गोदारा, एसडीआई फरीदाबाद, आरके खेड़ा, हरियाणा कैमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन के पूर्व ड्रग कंट्रोलर एसके दुआ, संदीप गहलियान, ड्रग कंट्रोलर फरीदाबाद, किशन कुमार गर्ग, ड्रग कंट्रोलर फरीदाबाद, पूजा चौधरी, ड्रग कंट्रोलर फरीदाबाद, अमन सिंह चौधरी रेवाड़ी, महेद्र लूथरा, पूर्व पार्षद धनेश अदलक्खा, सतीश ब्रिज, पार्षद योगेश ढींगडा, बी नटराज, रूपचंद गुप्ता, मुकेश गुप्ता, यशपाल, शशि अरोड़ा, बीआर गोयल महेश अग्रवाल आदि कार्यकारिणी के प्रमुख सदस्य मौजूद थे।
राजस्थान धमाल में कलाकारों ने जमाया रंग
एफआरडी-1 एच का कैप्शन-सेक्टर-12 खेल परिसर में आयोजित राजस्थानी धमाल में झूमते हुए राजस्थान एसोसिएशन के पदाधिकारी।
जासंकें, फरीदाबाद : राजस्थान एसोसिएशन के होली उत्सव राजस्थान धमाल में मुंबई से आए कलाकारों ने खूब रंग जमाया। राजस्थानी गीत व नृत्य की उम्दा प्रस्तुति से सेक्टर-12 खेल परिसर में कलाकारों ने राजस्थानी के प्रांतीय परिवेश का एहसास कराया।
मुंबई से आए संदीप आचार्य, मधु भट्ट तथा गार्गी वर्मा ने अपनी प्रस्तुति से सबको झूमा दिया। कलाकारों की प्रस्तुति के साथ लोग भी होली गीतों पर झूमते रहे। लोगों ने जहां राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम का मजा लिया, वहीं राजस्थानी व्यंजनों का भी जायजा लिया। राजस्थानी पोशाकों में आए मेहमान भी कार्यक्रम का आकर्षण रहे। विधायक आनंद कौशिक, संपदा अधिकारी वीएस कालीरमण, कांग्रेस नेता लखना सिंगला तथा टीएम ललानी विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में राजस्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष बिनोद बुआलका, महासचिव मधुसूदन लड्डा तथा संयोजक राज कुमार अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में आरसी खंडेलवाल, संतोष अग्रवाल, अरुण सर्राफ, शिव तपड़िया, सतीश गुप्ता, मनोज अग्रवाल, आरके जैन व राजीव खेमका सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।