Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज व कल सब्जी नहीं बेचेंगे आढ़ती

    By Edited By: Updated: Wed, 20 Mar 2013 01:06 AM (IST)

    वरिष्ठ संवाददाता, पटियाला : आढ़ती एसोसिएशन ने एसी सब्जी मंडी में सनौर रोड स्थित दुकानों की खुली बोली के प्रस्ताव का विरोध किया है। इसके विरोध में उन्होंने दो दिन (बुधवार व वीरवार)सब्जी न बेचने का एलान किया है। इसके साथ ही एसोसिएशन सदस्यों ने बुधवार को मंडी बोर्ड का पुतला जलाने का भी फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के सदस्य रमेश राणा, तरनजीत बिल्ला, सुखदेव सिंह, महिंदर सिंह भट्टी, अश्वनी कुमार काका व रविंदर कुमार ने कहा कि मंडी स्थापित होने से पहले राघोमाजरा सब्जी मंडी में 600 गज जगह में दुकानें थीं। यहां सब्जियों के भंडारण के लिए पर्याप्त जगह थी। पंजाब मंडी बोर्ड ने 2012 में उन दुकानों को सनौर रोड स्थित सब्जी मंडी में तब्दील कर दिया और सिर्फ 60 गज जगह पर प्रापर्टी रेट देने का एलान किया था। सरकारी शर्त के अनुसार 15 दुकानदार ही सनौर मंडी में अपनी जगह अलाट करवा सके, बाकी के 100 के करीब दुकानदारों को पुरानी सब्जीमंडी में ही दुकान करनी पड़ रही है।

    सब्जी व्यापारियों का कहना है कि अब राघोमाजरा मंडी से लगभग 187 व्यापारी सनौर रोड में शिफ्ट हो गए हैं। अब सरकार सनौर रोड मंडी की दुकानों की खुली बोली कराना चाहती है। इससे उनका व्यापार प्रभावित होगा और दुकानदारों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

    उन्होंने मांग की है कि जिस तरीके से राघोमाजरा में दुकानें व्यापारियों को अलाट हुई थीं, उसी प्रकार बगैर बोली के सनौर रोड की दुकानों को अलाट किया जाए। इस फैसले के विरोध में उन्होंने दो दिन हड़ताल कर सनौर रोड जाम करने का एलान किया है। अब आढ़तियों की दो दिन की हड़ताल से सब्जी के दाम बढ़ने की आशंका है।

    -----------------

    मंगलवार को सब्जी के रेट

    प्याज-25, आलू-15, कटहल-40, टमाटर-30, मटर-20, करेला-80, बैगनी-40, खीरा-40, ककड़ी-40, घीया-40्र पेठा-30, पालक-20, मूली-20, निंबू-80, अदरक-80 रुपये।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर