स्लैब टूटने से ट्रक पलटा
अंशकालिक प्रतिनिधि, मालेरकोटला (संगरूर) : ग्रेवाल चौक पर संगरूर वाले मोड़ पर निकासी नाले पर पड़ी स्लैब टूटने के कारण गड्ढे में एक ट्रक पलट गया। ट्रक चालक को मामूली चोटें आई। ट्रक ड्राइवर चालक सूरज ने बताया कि वारदाना लेकर वह लुधियाना से खामेगाओं जा रहा था। ग्रेवाल चौक पर निकासी नाले की स्लैब टूटने के कारण ट्रक पलट गया। कार्यकारी इंजीनियर कर्मजीत सिंह ने बताया कि ग्रेवाल चौक व जर्ग चौक निकासी ड्रेन पर स्लैब कुछ समय पहले ही डलवाई थी। अब उन स्लैबों को बदल दिया जाएगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।