तीन दिवसीय जंगल महल उत्सव शुरू
संवाद सूत्र, मेदिनीपुर (प.मेदिनीपुर) : प्रदेश के पश्चिमांचल विकास मंत्री डॉ. सुकुमार हांसदा ने गुरुवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर स्थित कॉलेज कॉलेजिएट मैदान में आयोजित जंगल महल उत्सव का धमसा बजाकर उद्घाटन किया। तीन दिवसीय इस मेले के उद्घाटन अवसर पर डीआइजी (आइबी) वाणी व्रत बसु, आइजी (पश्चिमांचल) गंगेश्वर प्रसाद सिंह समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सुकुमार हांसदा ने कहा कि जंगल महल का स्वरूप बदलने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कई बार यहां का दौरा कर विकास योजनाओं की घोषणा कर चुकी हैं। इसके तहत कई योजनाएं पूरी भी हो गई, कुछ पर काम चल रहा है। इससे क्षेत्र में खासा विकास हुआ है। शिक्षा व्यवस्था में सुधार के साथ सैकड़ों लोगों को रोजगार मिला है। उद्घाटन अवसर पर कलाकारों ने रवीन्द्र संगीत को संथाली भाषा में प्रस्तुत कर एक नई परंपरा कायम की।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।