हैदराबाद, जेएनएन। अमेरिका के अनाहीम में चल रहे बैटमिंटन यूएस ओपन में पारुपल्ली कश्यप और एचएस प्रणय ने पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइल में जगह बना ली है। कश्यप ने क्वार्टर फाइनल में भारत के ही समीर वर्मा को 21-13, 21-16 से हराया। यह मैच 40 मिनट चला। अब कश्यप सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के हियो क्वांग ही से भिड़ेंगे।

दूसरी ओर, टूर्नामेंट के दूसरे खिलाड़ी प्रणय ने क्वार्टर फाइनल में सुनेयामा कांता को हराया। प्रणय ने यह मैच 10-21, 21-15, 21-18 से जीता। सेमीफाइनल में प्रणय की भिड़ंत चीन के तेन मिन्ह गुयेन से होगी।

पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में अत्री और रेड्डी ने जापान के हिरोकी ओकामुरा और मासायुकी ओनोदेरा को हराया। भारतीय जोड़ी ने यह मैच 21-18, 22-20 से अपने नाम किया। भारतीय जोड़ीदार अंतिम-4 दौर के मुकाबले में चीनी ताइपे के चिंग याओ लू और पो हान यांग से भिड़ेंगी।

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

Edited By: Manish Negi