Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं जोशना चिनप्पा

    By Bharat SinghEdited By:
    Updated: Tue, 11 Apr 2017 01:53 PM (IST)

    जोशना का अगले दौर में मुकाबला इंग्लैंड की एमिली विटलॉक या फ्रांस की दूसरी वरीयता प्राप्त कैमिली र्सेम से होगा।

    विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं जोशना चिनप्पा

    अल गाउना (मिस्र), पीटीआइ। भारत की सर्वोच्च रैंकिंग वाली स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने विश्व की नौ नंबर की खिलाड़ी इंग्लैंड की एलीसन वाटर्स को हराकर पीएसए विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। 

    विश्व की 14वें नंबर की खिलाड़ी जोशना ने 66 मिनट चले मुकाबले में वाटर्स को 11-5, 7-11, 9-11, 11-8, 11-9 से हराया। आठवीं वरीयता प्राप्त वाटर्स इससे पहले जोशना के साथ हुए पांच मुकाबलों में से एक में भी नहीं हारी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोशना ने बढ़िया शुरुआत कर पहला गेम अपने नाम कर लिया था, हालांकि वाटर्स ने इसके बाद वापसी की और दो गेम जीते। इसके बाद जोशना ने अपने स्ट्रोक्स पर नियंत्रण कर मुकाबले को अपने पक्ष में कर लिया। जोशना का अगले दौर में मुकाबला इंग्लैंड की एमिली विटलॉक या फ्रांस की दूसरी वरीयता प्राप्त कैमिली र्सेम से होगा।

    घोषाल व चिन्नपा को दूसरी वरीयता

    प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों सौरव घोषाल और जोशना चिन्नपा को 26 से तीस अप्रैल के बीच यहां होने वाली एशियाई व्यक्तिगत स्क्वॉश प्रतियोगिता में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में दूसरी वरीयता दी गई है। सोमवार को जारी वरीयता सूची में दोनों वर्गो में पहला स्थान हांगकांग के खिलाड़ियों को मिला है। पुरुष वर्ग में मैक्स ली और महिला वर्ग में एनी एयु को पहली वरीयता दी गई है।

    आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner