Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथियान का शानदार प्रदर्शन, 8वीं रैंक के खिलाड़ी को दी पटखनी

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Sat, 22 Jul 2017 11:12 PM (IST)

    जी साथियान ने विश्व के 8वीं रैंकिंग के खिलाड़ी हांगकांग के वोंग चिन टिंग को अपने शानदार प्रदर्शन से चौंकाया।

    साथियान का शानदार प्रदर्शन, 8वीं रैंक के खिलाड़ी को दी पटखनी

    नई दिल्ली, जेएनएन।  दबंग स्मैशर्स और महाराष्ट्र युनाइटेड के बीच शनिवार को खेले गए टेबल टेनिस मुकाबले में जी साथियान ने विश्व के 8वीं रैंकिंग के खिलाड़ी हांगकांग के वोंग चिन टिंग को अपने शानदार प्रदर्शन से चौंकाया। दिन के शुरुआती खेल में साथियान ने 2-1 से शानदार जीत दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने पुरुष एकल मुकाबले में वोंग चिन टिंग को उद्घाटन मैच में 2-1 (11-3, 11-9, 7-11) के स्कोर से हराया। जबकि महिला एकल मुकाबले में विश्व की 19वीं रैंक की खिलाड़ी किम सांग ने पूजा कोपारकर को 4-2 और 2-1 (11-2, 11-5, 9-11) से  हराया।