नई दिल्ली, जेएनएन। दबंग स्मैशर्स और महाराष्ट्र युनाइटेड के बीच शनिवार को खेले गए टेबल टेनिस मुकाबले में जी साथियान ने विश्व के 8वीं रैंकिंग के खिलाड़ी हांगकांग के वोंग चिन टिंग को अपने शानदार प्रदर्शन से चौंकाया। दिन के शुरुआती खेल में साथियान ने 2-1 से शानदार जीत दर्ज की।
उन्होंने पुरुष एकल मुकाबले में वोंग चिन टिंग को उद्घाटन मैच में 2-1 (11-3, 11-9, 7-11) के स्कोर से हराया। जबकि महिला एकल मुकाबले में विश्व की 19वीं रैंक की खिलाड़ी किम सांग ने पूजा कोपारकर को 4-2 और 2-1 (11-2, 11-5, 9-11) से हराया।
Edited By: Ravindra Pratap Sing