Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं थम रहा बोल्ट का जादू, फिर कायम की बादशाहत

    By Edited By:
    Updated: Mon, 12 Aug 2013 10:11 PM (IST)

    कुछ खिलाड़ी शायद जब तक मैदान पर रहते हैं तब तक उन्हें बादशाहत ही रास आती है और कुछ नहीं। जमैका के दिग्गज फर्राटा धावक उसैन बोल्ट भी खेल जगत के उन्हीं दिग्गजों में हैं। बोल्ट ने 14वीं विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर दौड़ में फिर से अपनी बादशाहत कायम करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है। रविवार को बोल्ट ने अमेरिका के

    मास्को। कुछ खिलाड़ी शायद जब तक मैदान पर रहते हैं तब तक उन्हें बादशाहत ही रास आती है और कुछ नहीं। जमैका के दिग्गज फर्राटा धावक उसैन बोल्ट भी खेल जगत के उन्हीं दिग्गजों में हैं। बोल्ट ने 14वीं विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर दौड़ में फिर से अपनी बादशाहत कायम करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है। रविवार को बोल्ट ने अमेरिका के जस्टिन गैटलिन और हमवतन नेस्टा कार्टर को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीगू में हुई पिछली विश्व चैंपियनशिप में गलत शुरुआत के कारण अयोग्य घोषित हुए बोल्ट ने 9.77 सेकेंड का समय निकाला। गैटलिन 9.85 सेकेंड के साथ रजत पदक के हकदार बने, जबकि जमैका के कार्टर ने 9.95 सेकेंड के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। इस रेस की खास बात रही कि पांच धावकों ने दस सेकेंड के अंदर इसे पूरा किया। यह उपलब्धि हासिल करने वाले बाकी दोनों धावक भी जमैकाई थे। रेस के बाद बोल्ट ने कहा, 'मैं खुश हूं, लेकिन मैं इससे भी बेहतर करना चाहता था। सेमीफाइनल के बाद मेरे पैरों में दर्द था, मुझे नहीं मालूम क्यों, लेकिन मेरी योजना विश्व रिकॉर्ड बनाने की नहीं थी, मैं बस जीतना चाहता था। जमैका में लोग मुझसे इससे कम की अपेक्षा नहीं कर रहे थे। वे हमेशा मुझसे वर्चस्व बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।'

    इससे पहले बोल्ट ने लंदन ओलंपिक में भी 100 मीटर व दो अन्य ट्रैक स्पर्धा में स्वर्ण जीतते हुए इतिहास रचा था और अपनी बादशाहत कायम रखी थी। लंदन ओलंपिक के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि शायद बोल्ट 2016 के रियो ओलंपिक से पहले ट्रैक को अलविदा कह देंगे लेकिन उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऐसा कहीं से भी नजर नहीं आ रहा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर