Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Post Office GDS Application 2021: ग्रामीण डाक सेवक की 1940 वैकेंसी के लिए 26 मई को बंद होगी एप्लीकेशन विंडो, करें अप्लाई

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 21 May 2021 06:47 PM (IST)

    Bihar Post Office GDS Application 2021 आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 मई 2021 है। इसके बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार appost.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 1940 रिक्त पदों को भरा जाना है।

    Hero Image
    आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक

    Bihar Post Office GDS Application 2021: बिहार पोस्टल सर्किल, इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए 27 अप्रैल, 2021 को अधिसूचना जारी की थी। इसी के साथ, आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 मई, 2021 है। इसके बाद, एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार, appost.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के कुल 1940 रिक्त पदों को भरा जाना है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में डिवीजन और कटेगरी के अनुसार, रिक्तियों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

    शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा

    इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथेमेटिक्स, लोकल लैंग्वेज और अंग्रेजी में पासिंग मार्क्स के साथ 10वीं स्तर के माध्यमिक विद्यालय परीक्षा का सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं। वहीं, 27 अप्रैल 2021 के अनुसार, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, रिजर्व कटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

    ये है चयन प्रक्रिया

    उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन आवेदन के आधार पर नियमों के अनुसार, ऑटोमेटिक जेनरेटेड मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाना है। चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

    इन स्टेप से करें अप्लाई

    ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, appost.in पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध कराये गए ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक के जरिये आप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। बता दें कि तीन स्टेज में आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

    S