Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Facebook पर दोस्तों की Hide Friend list इस तरह देखें

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2016 03:56 PM (IST)

    फेसबुक का इस्तेमाल तो जमकर किया होगा और कर भी रहे होंगे लेकिन कभी सोचा है कि आपके जो दोस्त हैं उनकी हाइड फ्रेंडलिस्ट को भी देखा जा सकता है...नहीं सोचा होगा बस यही बात बता रहे हैं, ध्यान से पढ़ो।

    सोशल मीडिया पर Facebook एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर कोई एक दूसरे से जुड़ा होता है। जिसमें से कुछ लोग अपनी फ्रेंडलिस्ट को हाईड कर के रखते हैं ताकि कोई और उनकी फ्रेंड लिस्ट को देख न पाए। लेकिन फेसबुक फ्रेंड की हाईड फ्रेंडलिस्ट देखने का तरीका सामने आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Facebook पर कैसे खोलें हाईड फ्रेंडलिस्ट
    आइये आज हम आपको बताते हैं कि अगर किसी आपके दोस्त ने अपनी फ्रेंड लिस्ट को हाइड किया हुआ है तो आपको म्यूचुअल फ्रेंड के अलावा उसकी फ्रेंड लिस्ट दिखाई नहीं देगी। तो आइये हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं जिसके जरिए आप किसी की भी हाइड फ्रेंड लिस्ट को देख सकते हैं।

    पढ़ें- अच्छा तो इस वजह से फेरों के दौरान दूल्हे के बाईं ओर ही क्यों होती है दुल्हन?

    इन तरीकों से देखे हाईड फ्रेंडलिस्ट
    1. पहले तो आप अपने सिस्टम में गूगल क्रोम ब्राउजर डाउनलोड कर इंस्टॉल करें
    2. तब आप फेसबुक फ्रेंड मैपर एक्सटेंशन इंस्टॉल करें आप जब ये करेंगे तो एक्सटेंशन आपके गूगल क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल हो जाएगा।
    3. अब अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगइन करें और अपने उस फ्रेंड की आईडी पर जाएं जिसके हीडन फ्रेंड्स को आप देखना चाहते हैं।
    4. फिर अपने दोस्त की आईडी में फ्रेंड्स के ऑप्शन पर क्लिक करें।
    5. जिसके बाद आपको यहां एक reveal friends का ऑप्शन आयेगा ये ऑप्शन आपको तभी दिखाई देगा जब आपके ब्राउजर में फेसबुक फ्रेंड मैपर एक्सटेंशन एड होगा।
    6. तब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही हिडन फ्रेंड्स के लिए स्कैनिंग शुरु हो जाएगी।
    7. स्कैनिंग पूरी होते ही आपको अपने दोस्त के हिडन फ्रेंड्स की लिस्ट दिखाई देने लगेगी। इस ट्रिक को फॉलो करने से आप अपने दोस्त के हिडन फ्रेंड्स को देख पाएंगे।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें