Viral Video: सुपरस्टार ऋतिक रोशन को डांस में टक्कर दे रहा यह शख्स, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
यह गाना साल 2006 में आई फिल्म कृष का हिस्सा है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में थे। गाने के बोल दिल ना दिया दिल ना लिया जिसपर शख्स ऋतिक रोशन द्वारा किए गए डांस स्टेप्स को बेहतरीन ढंग से कॅापी रहे हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। आज के समय सोशल मीडिया सिर्फ एक दूसरे से बातचीत का जरिया ही नहीं ब्लकि अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच भी है। इंस्टाग्राम (Instagram) जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म पर दुनियाभर में सैंकड़ों ऐसे यूजर्स मौजूद हैं जिनकी प्रशंसा नामी-गिरामी कलाकार कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर अमूमन कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिसे देखकर लगता है कि उम्र और कला के बीच कोई संबंध नहीं हैं।
ऐसा ही आज कल एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जहां एक अधेड़ उम्र का शख्स बेहतरीन डांस करते हुए नजर आ रहा है। यह गाना साल 2006 में आई फिल्म 'कृष' का हिस्सा है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में थे। गाने के बोल, 'दिल ना दिया, दिल ना लिया' है जिसपर शख्स, ऋतिक रोशन द्वारा किए गए डांस स्टेप्स को बेहतरीन ढंग से कॅापी कर रहा है।
View this post on Instagram
50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो
शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को इंस्टाग्राम पर 51,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और 2,300 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स उनके डांस मूव्स को देखकर हैरान हैं और उनकी तारीफ करते हुए कई कमेंट्स पोस्ट कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अंकल आपके मूव्स कमाल के हैं, लेकिन कम फिल्टर्स का इस्तेमाल करने की कोशिश करें। वीडियो की क्वालिटी अच्छी रखें।'
एक दूसरे यूजर ने कहा, 'उम्र तो बस एक नंबर है। बता दें कि सोशल मीडिया डांस के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ दिनों पहले कर्नाटक के उडुपी में एक पारंपरिक नृत्य के एक सड़क प्रदर्शन के दौरान एक छोटी लड़की को अचानक नृत्य करते हुए देखा गया था। वीडियो को 5.6 लाख से अधिक बार देखा गया और 31,000 से अधिक लाइक्स मिले। लगभग 3,500 यूजर्स ने पोस्ट को री-ट्वीट भी किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।