Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्राइवरलेस ट्रक ने पूरा किया अपना पहला असाइनमेंट

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sat, 29 Oct 2016 02:39 PM (IST)

    एप आधारित सर्विस उबर ने सेल्‍फ ड्राइविंग ट्रक बनायी है जिसने अपना पहला असाइनमेंट बखूबी पूरा किया।

    Hero Image

    नई दिल्ली (जेएनएन)। बिना ड्राइवर के गाड़ी को चलता देख किसी के मन में भी भूत का खौफ पैदा हो जाएगा। पर डरने का नहीं क्योंकि टेक्नोलॉजी के बदौलत ड्राइवरलेस गाड़ी अस्तित्व में आ गयी है। एप आधारित कैब सर्विस ‘उबर’ की बनाई हुई स्पेशल ट्रक ने बिना ड्राइवर ही अपनी मंजिल तय की। ‘सेल्फ ड्राइविंग’ टेक्नोलॉजी वाली इस स्पेशल ट्रक को ‘ओटो’ ने तैयार किया है। इसकी पहली डिलीवरी अमेरिका के कोलोराडो में हुई। जिसमें बीयर कैन को मंजिल तक पहुंचाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेषताएं-

    यह ट्रक ‘सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी’ पर आधारित है। 18 पहियों वाला यह ट्रक फुल स्पीड पर चलती है। ट्रक कैमरा, रडार और सेंसर की मदद से ट्रक चलता है।

    सालों पहले सांपों को भी होते थे हाथ-पैर

    दूसरी दुनिया में नहीं इस शख्स के फ्रिजर में रखा है एलियन!