Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: देहाती ज्योतिष से यजमान ने पूछा ऐसा सवाल, सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे

    By Pravin KumarEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2022 11:15 PM (IST)

    ज्योतिष भी दक्षिणा की लालसा में शख्स का हाथ देखने लगता है। बढ़ती महंगाई और अत्यधिक खर्च से परेशान शख्स धन संबंधी जानकारी के लिए ज्योतिष से पूछता है-हाथ देखकर बताइए धन है कि नहीं ? ज्योतिष सरसरी निगाहों से शख्स के हाथों की लकीरों को देखकर कहता है।

    Hero Image
    Viral Video: देहाती ज्योतिष से यजमान ने पूछा ऐसा सवाल, सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे

    दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है। जहां, लोग कॉमेडी वीडियो, रील वीडियो और मोटिवेशनल वीडियो रोजाना शेयर करते हैं। इनमें कई वीडियो दिल को छू जाते हैं, तो कई वीडियो को देख हंसी छूट जाती है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो में दो व्यक्ति देहाती भाषा में बात कर रहे हैं। उनकी भाषा से पता चलता है कि उनमें एक व्यक्ति ज्योतिष हैं और उस व्यक्ति को हस्त विद्या का ज्ञान है। दूसरा शख्स यजमान है। आसान शब्दों में कहें तो पहला व्यक्ति हाथ देखकर भविष्यवाणी करता है। जब ज्योतिष अपनी विद्या का गुणगान करने लगता है, तो दूसरे शख्स के मन में भविष्यफल जानने की जिज्ञासा बढ़ जाती है। यह सोच वह, ज्योतिष से हाथ देखने की बात करता है।

    ज्योतिष भी दक्षिणा की लालसा में शख्स का हाथ देखने लगता है। बढ़ती महंगाई और अत्यधिक खर्च से परेशान शख्स धन संबंधी जानकारी के लिए ज्योतिष से पूछता है-हाथ देखकर बताइए, धन है कि नहीं ? ज्योतिष सरसरी निगाहों से शख्स के हाथों की लकीरों को देखकर कहता है-बच्चा तेरे हाथ में धन है। यह सुन शख्स खुश होकर कहता है कि वो सब तो ठीक है, लेकिन धन को बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें। इसका कोई तरीका बताएं। यह सुन ज्योतिष अवाक हो जाता है।

    इस वीडियो को रूपिन शर्मा ने शेयर की है

    इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी रूपिन शर्मा ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकाउंट से दोबारा शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है-हाथ में धन से बैंक तक...। इस वीडियो को 1 हजार से अधिक बार देखा गया है। कुछ लोगों ने कमेंट कर शख्स के सवाल की तारीफ की है। एक यूजर सुधीर ने लिखा है-सही सवाल?

    Image Credit: Rupin Sharma IPS

    comedy show banner
    comedy show banner