Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: नन्हे बच्चे को छेड़ना पिता को पड़ा महंगा, वीडियो देख मुस्करा उठेंगे आप

    By Pravin KumarEdited By:
    Updated: Tue, 22 Nov 2022 02:00 PM (IST)

    Viral Video  आधुनिक समय में लोग अपने बच्चों को इंटेलिजेंट बनाने के लिए सभी हथकंडे अपनाते हैं। हालांकि इंटरनेट के जमाने में बच्चे बेहद स्मार्ट होते हैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    Viral Video: नन्हे बच्चे को छेड़ना पिता को पड़ा महंगा, वीडियो देख मुस्करा उठेंगे आप

    दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद फनी वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख आप भी मुस्कुरा उठेंगे। आधुनिक समय में लोग अपने बच्चों को इंटेलिजेंट बनाने के लिए सभी हथकंडे अपनाते हैं। हालांकि, इंटरनेट के जमाने में बच्चे बेहद स्मार्ट होते हैं। उन्हें पता होता है कि कैसे किसको रिप्लाई करना है ?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ ऐसा ही नजारा वीडियो में देखने को मिल रहा है। जब नन्हे बच्चे को छेड़ना, उसके पिता को महंगा पड़ा है। इसमें देखा जा सकता है कि घर में सभी लोग एक जगह एकत्र हो गए हैं। इसके बाद नन्हे बच्चे और उसके पिता को कलछुल दी जाती है। दोनों कलछुल लेकर अपनी-अपनी जगह पर मुस्तैद हो जाते हैं। इसके बाद गेम शुरू होता है।

    इस गेम में कलछुल की मदद से एक-दूसरे को हिट करना रहता है। डैड सोफा पर बैठता है। वहीं, नन्हा बच्चा खड़ा रहता है। इसके बाद डैड अपने नन्हे बच्चे को हल्के हाथों से सिर पर मारता है। बच्चा भी हल्के हाथों से अपने पिता को मारता है। यह क्रम चलता रहता है। सभी लोग ताली बजाकर एक-दूसरे का उत्साह बढ़ाते हैं।  

    तभी डैड कलछुल से बच्चे को तेज (सहनीय) से मारता है। बच्चा समझ जाता है कि उसके पिता ने इस बार तेज मारा है। इसके रिएक्शन में बच्चा भी अपने डैड को तेज से मारता है। यह देख सभी लोग हंसने लगते हैं। वहीं, डैड अपना सिर पकड़ लेता है। वीडियो बेहद हास्यास्पद है।

    इस वीडियो को 'Fun Viral Vids' नाम के यूजर ने सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर किया गया है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 43 हजार बार देखा गया है। वहीं, 1 हजार लोगों ने वीडियो को पसंद किया है। साथ ही लोगों ने बच्चे की जमकर तारीफ की है।

    Image Credit: 'Fun Viral Vids'