Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: बीच सड़क पर ट्रक रोककर हाथी ने मांगा हफ्ता, देखें मजेदार वीडियो

    By Pravin KumarEdited By:
    Updated: Wed, 26 Oct 2022 09:00 AM (IST)

    Viral Video इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकाउंट से शेयर किया है। सुशांत नंदा के इस वीडियो को 35 हजार बार देखा गया है और 2 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

    Hero Image
    Viral Video: बीच सड़क पर ट्रक रोककर हाथी ने मांगा हफ्ता, देखें मजेदार वीडियो

    दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप हैरान हो जाएंगे। इस वीडियो में हाथी की हफ्ता वसूली देखने लायक है। वीडियो को देख गोलमाल फिल्म के वसूली भाई की याद आ जाती है। इस तरह के कई वीडियो पूर्व में भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि, इसमें सबसे मजेदार बात यह है कि ट्रक वाला भी हाथी को खुशी-खुशी हफ्ता दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथी और उसका बच्चा घात लगाकर बैठा है। हाथी गन्ने से भरे ट्रक के इंतजार में है। इससे पहले भी कई बार हाथी ने हफ्ता वसूली की है। गाड़ियों की आवाजाही हो रही है। हालांकि, गन्ने से भरा ट्रक नहीं आ रहा है। काफी समय तक जब ट्रक नहीं आया, तो हाथी का बच्चा उतावला हो गया।

    इसके बावजूद हाथी धैर्य से गन्ने के ट्रक का इन्तजार करता रहा। उसी समय ट्रक के हॉर्न की आवाज सुनाई देती है। यह देख हाथी का बच्चा फूले नहीं समाता है। वह खुशी के मारे सूंढ़ को गोल गोल घुमाने लगता है। वहीं, हाथी बीच सड़क पर जाकर खड़ा हो जाता है। ट्रक ड्राइव भी हाथी की हफ्ता वसूली से अवगत था।

    वह दूर में ही ट्रक को खड़ा कर हेल्पर को गन्ने देने के लिए कहता है। इसके बाद हेल्पर ट्रक के ऊपर चढ़कर ढेर सारे गन्ने नीचे गिरा देता है। यह देख हाथी सड़क से हट जाता है। वहीं, हाथी का बच्चा खुद को रोक नहीं पाता है। गन्ना खाना शुरू कर देता है।

    इस वीडियो को सुशांत नंदा ने शेयर की है

    इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकाउंट से शेयर किया है। सुशांत नंदा के इस वीडियो को 35 हजार बार देखा गया है और 2 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वहीं, कुछ लोगों ने कमेंट कर हाथी की हफ्ता वसूली की जमकर तारीफ की है।

    Image Credit: IFS Sushant Nanda