Viral Video: कैच छोड़ने का वीडियो शेयर कर दिल्ली पुलिस ने लोगों को दी खास सलाह, देखें वायरल वीडियो
Viral Video एशिया कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान एक समय मजबूत स्थिति में दिख रहा था लेकिन राजपक्षा ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर मैच श्रीलंका के नाम कर दिया। इसमें पाकिस्तानी फील्डर ने भी उनका भरपूर सहयोग किया।

दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर बड़ी उलटफेर की है। इससे पहले भारत और पाकिस्तान को एशिया कप का प्रमुख दावेदार माना जाता था। भारत ग्रुप स्टेज में बाहर हो गया। वहीं, पाकिस्तान फाइनल मैच हार गया। जबकि, पहला मैच गंवाने के बाद भी श्रीलंकन टीम ने हिम्मत नहीं हारी और बेहतरीन प्रदर्शन कर ट्रॉफी अपने नाम की। एशिया कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान एक समय मजबूत स्थिति में दिख रहा था, लेकिन राजपक्षा ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर मैच श्रीलंका के नाम कर दिया। इसमें पाकिस्तानी फील्डर ने भी भरपूर सहयोग किया।
Ae Bhai, Zara Dekh Ke Chalo#RoadSafety #AsiaCup2022Final pic.twitter.com/gepAVvrO33
— Delhi Police (@DelhiPolice) September 12, 2022
इससे पहले भी पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी खराब फील्डिंग के लिए जाने जाते रहे हैं। विश्व कप टी20 2021 में कैच छोड़ने की वजह से टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। इस मैच में भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन कर फैंस का दिल दुखाया है। वीडियो में देखा जा रहा है कि राजपक्षा हवाई शॉट खेलता है। उस कैच को पकड़ने के लिए दो पाकिस्तानी खिलाड़ी एक दूसरे से टकरा जाते हैं। उस समय दोनों एक दूसरे को आवाज नहीं देते हैं कि कैच किसका है? इसके चलते गलतफहमी हो जाती है। दोनों खिलाड़ियों के टकराने से गेंद बॉउंड्री पार जा गिरती है। इस वजह से बल्लेबाज आउट नहीं होता है और बदले में 6 रन भी मिल जाते हैं।
कैच छोड़ने के वीडियो को दिल्ली पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कैच छोड़ने को ड्राइविंग से जोड़कर शेयर किया। इसके कैप्शन में दिल्ली पुलिस ने लिखा- ऐ भाई, जरा देख के चलो। इसका मतलब यह है कि सड़क पर वाहन चलाते समय देख कर ड्राइविंग करें। इससे आप सुरक्षित रह सकते हैं। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख से अधिक बार देखा गया है। वहीं, बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट कर मजे लिए हैं। एक यूजर आशीष ने लिखा है- इसी लापरवाही की वजह से गाड़ियाँ फ़्लाइओवर से नीचे गिर जाती है बिलकुल ऐसे ही ! वहीं, एक अन्य यूजर सोहन ने लिखा है-ये कैच की कोशिश की गई है या छक्के की तरफ बॉल को फेंकने की कोशिश।
Image Credit: Delhi Police
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।