Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबू भैया ने फिल्मी स्टाइल में Covid-19 को देश छोड़ने की दी सलाह, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे

    सोशल मीडिया पर लोगों ने कोरोना को हराने के लिए मुहीम तेज कर दी है। इस क्रम में कई वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं। इनमें कुछ बेहद हास्यास्पद हैं जिन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

    By Umanath SinghEdited By: Updated: Mon, 05 Apr 2021 05:34 PM (IST)
    Hero Image
    इससे पहले शहंशाह फिल्म का सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। कोरोना वायरस की दूसरी लहर से एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ी तेजी से बढ़ोत्तरी होने लगी है। इसके चलते देश के कई राज्यों में साप्ताहिक लॉकडाउन समेत नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है। महाराष्ट्र में साप्ताहिक अवकाश पर सभी सार्वजनिकों स्थलों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा, 11 अन्य राज्यों में भी कोरोना के बढ़ते मामले को देखकर सख्ती बढ़ा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, सोशल मीडिया पर लोगों ने कोरोना को हराने के लिए मुहीम तेज कर दी है। इस क्रम में कई वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं। इनमें कुछ बेहद हास्यास्पद हैं, जिन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो फिल्म हेरा फेरी का है, लेकिन दृश्य बेहद गुदगुदाने वाला है।

    इस वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि एक दृश्य में राजू(अक्षय कुमार) बाबू भैया (परेश रावल) को घर छोड़कर जाने की बात कर रहा है। इस दौरान राजू तीन बार घर छोड़कर जाता है, लेकिन तीनों बार लौटकर आ जाता है। वहीं, बाबू भैया उसे हर बार जाने के लिए कहते हैं। इसके बावजूद राजू नहीं जाता है और वापस आकर बोलता है-मैं नहीं जाऊंगा। दो साल का किराया देकर जाऊंगा। इस दृश्य में बाबू भैया को भारत बताया गया है और राजू को कोरोना वायरस बताया गया है। वीडियो बेहद हास्यास्पद है।

    इससे पहले शहंशाह फिल्म का सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जो लोगों को कोरोना से बचाने और जागरूक करने में मददगार साबित हुआ था। इस वीडियो में दीनानाथ कहता है- क्या चाहिए बताओ। ऐ गफूर, मां को क्या मांगता है, लाके दे।

    फिर मां कहती है-अपने हाथ धो ले। फिर दीनानाथ बोलता है-हाथ धोने में क्या है, अभी धो लेता हूं और फिर वह हाथ धो लेता है। यह वीडियो हास्यास्पद के साथ ज्ञानवर्धक भी है। खासकर कोरोना वायरस महामारी के बीच हमें खाना खाने से पहले और खाने के बाद हाथ जरूर धोने चाहिए।

    इस वीडियो को सेवा अधिकारी ने शेयर किया है

    इस वीडियो को भारतीय सेवा अधिकारी Dipanshu Kabra ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकांउट से शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है-भारत मे #कोरोना संक्रमण इस स्टेज तक पहुंच गया है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 4 हजार बार देखा गया है। वहीं, कुछ लोगों ने पसंद किया है। जबकि, कुछ लोगों ने कमेंट कर बाबू भैया की जमकर तारीफ की है।

    Image Courtesy: यह तस्वीर ट्वीटर के अकाउंट Dipanshu Kabra से ली गई है।