Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: 'नौलखा ने फेल करे' गाने पर ठुमके लगाकर भाभी ने जीता लोगों का दिल, देखें-वायरल वीडियो

    By Pravin KumarEdited By: Pravin Kumar
    Updated: Fri, 27 Jan 2023 04:34 PM (IST)

    Viral Video इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शादी शुदा महिला यानी भाभी जी श्रृंगार कर छत पर हैं। वहीं भाभी जी सूट के गेटअप में हैं। इसके अलावा भाभी जी ने संस्कारी बहू बनने का भी पूरा ख्याल किया है।

    Hero Image
    Viral Video: 'नौलखा ने फेल करे' गाने पर ठुमके लगाकर भाभी ने जीता लोगों का दिल, देखें-वायरल वीडियो

    दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Viral Video: सोशल मीडिया पर आजकल रोजाना सैकड़ों रील्स वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। इन वीडियो में लोग ट्रेंडिंग टॉपिक पर ज्यादा वीडियो बनाते हैं। वहीं, भाभी जी घर का काम निपटाने के बाद बन ठन के छत पर रील्स वीडियो बनाती हैं। फिर उन वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। इसी क्रम में हरियाणवी भाभी जी का एक जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी न केवल यूट्यूब पर एक बार गाने को सर्च करेंगे, बल्कि गाना गुनगुनाने से बाज नहीं आएंगे। साथ ही आपके पैर भी थिरकने लगेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Neelu Nehra (@mrs_neelu_lather2022)

    इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शादी शुदा महिला यानी भाभी जी श्रृंगार कर छत पर हैं। वहीं, भाभी जी सूट के गेटअप में हैं। इसके अलावा, भाभी जी ने संस्कारी बहू बनने का भी पूरा ख्याल किया है। इसके लिए भाभी जी ने सिर पर दुपट्टा ओढ़ रखा है। इसके बाद सबकुछ तय कार्यक्रम के अनुसार होता है।

    भाभी जी को असिस्ट करने वाले द्वारा छत पर गाना बजाया जाता है। चूंकि भाभी जी हरियाणा से हैं। इसके लिए हरियाणवी गाना ही प्ले किया जाता है। जैसे ही बैकग्राउंड में 'नौलखा ने फेल करे तेरे माथे आला टीका' गाना बजता है। उसी समय भाभी जी के पैर थिरकने लगते हैं। इसके बाद भाभी जी देसी स्टाइल में मटक-मटक जबरदस्त ठुमके लगाती हैं।

    वीडियो देख ऐसा लगता है कि भाभी जी को डांस करने का शौक है और शादी से पहले भी भाभी जी डांस करती थी। भाभी जी के डांस स्टेप्स देखने लायक हैं। यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। कई यूजर्स मशहूर गायक सपना चौधरी के गाने- तू चीज लाजवाब, तेरा कोई ना जवाब की उपाधि से भाभी जी को नवाज रहे हैं।

    इस वीडियो को mrs_neelu_lather2022 ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट से शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 36 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया है। कुछ लोगों ने कमेंट कर भाभी जी के डांस स्टेप्स की  जमकर तारीफ की है।

    Image Credit- mrs_neelu_lather2022