Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादीशुदा रहने से अच्छा है सिंगल रहना, एक रिसर्च में हुआ खुलासा

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2016 03:49 PM (IST)

    हमारे समाज में लोग कहते हैं कि अगर इंसान अकेला रहता है तो दुखी रहता है और जब उसकी शादी हो जाती है तो खुश रहने लगता है लेकिन एक रिसर्च ने इस बात को उल्टा कर दिया है।

    बिना रोक-टोक के रहना किसे पसंद नहीं होता। सबको अपने जीवन में कही भी आने-जाने या कुछ भी करने के लिए आजादी चाहिए होती है। जो लोग सिंगल होते है वो मैरिड कपल या रिलेशनशिप में जो लोग होते है उनके मुकाबले ज्यादा खुश होते हैं। ये बात उन पर लागू नहीं होती जो रिलेशनशिप में आने के लिए उत्साहित होते हैं।

    हमें हमेशा सुनने को मिलता है मैरिड कपल के मुकाबले सिंगल लोग खुश नहीं रहते हैं, लेकिन इस नए अध्य्यन ने इस बात का खंडन किया है कि शादीशुदा लोगों की तुलना में सिंगल रहने वाले मिलनसार और आत्मनिर्भर अधिक होते हैं।
    पढ़ें- अगर गोरा बच्चा पैदा किया तो मार दिया जाएगा!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब सिंगल लोगों की बात आती है जिन्होंने शादी नहीं की है उनमें पाया गया है कि वे अच्छा सामाजिक जीवन, अनुभवी और अधिक मनोवैज्ञानिक विकास और आत्म-निर्णय होते हैं। वो अपनी जॉब जैसे दोस्तों, परिजनों के साथ और सोशल वर्क को अच्छे से निभाते हैं। अपने में खुश रहते है। यह थ्योरी 841 अध्य्यनों पर अधारित है।

    अमेरिका में सांता बारबरा के अध्ययन के अनुसार केवल सिंगल्स पर ध्यान केंद्रित नहीं किया गया है बल्कि उनकी शादीशुदा लोगों के साथ तुलना की है। जिससे उनके बारे में जान सकें। इस बारे में सांता का कहना है कि सिंगल लोग में असली ताकत की पहचान होते हैं।

    पढ़ें- अब पेड़ों से निकलेगा हवाईजहाज का ईंधन, इसमें कार्बन कम और ऊर्जा अधिक होगी
    हालांकि जब लोग अविवाहित से मैरिड हो जाते है तो थोड़े दिन तक खुश रहते हैं। कई अध्ययनों के अनुसार शादी के बाद, अपने करीबी लोगों के साथ अपने संबंधों को खो देते हैं। सिंगल लोग सामाजिक संबंधों को बनाए रखने में समक्ष होते हैं।

    लेखक बेला डीपाउलो के अनुसार, अच्छे जीवन के लिए कोई एक खाका नहीं है। कोई दूसरा क्या सोचेगा या क्या करेगा बल्कि हमें बस करना चाहिए। हमें सबसे अच्छा जीवन जीने के लिए अनुमति देते हैं।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें