Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आप इस Parle-G गर्ल के बारे में जानते हैं जो सिर्फ इसी बिस्किट को खाकर जिंदा है

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2016 03:43 PM (IST)

    जिंदगी जीने का नाम है ये तो हम सभी को पता है, और ये भी सच है कि हर कोई अपने तरीके से जीना चाहता है। हर कोई अच्छा खाना चाहता है, अच्छा पहनना चाहता है औ ...और पढ़ें

    Hero Image

    जिंदगी जीने का नाम है ये तो हम सभी को पता है, और ये भी सच है कि हर कोई अपने तरीके से जीना चाहता है। हर कोई अच्छा खाना चाहता है, अच्छा पहनना चाहता है और अच्छा दिखना चाहता है। एक गरीब भी चाहता है कि उसे दो वक्त की रोटी मिलती रहे। ये सब ज्ञान की बाते हैं जो आपको जरूर पता होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाने के नाम से याद आया कि आप अपने बचपन के दोस्त पारले जी के बारे में तो सुने ही होंगे, अरे सुने क्या होंगे.. इसे खाए बिना हिंदुस्तान में कोई बड़ा हुआ ही नहीं है। शायद ही कोई ऐसा हो जिसने पारले जी न खाया हो। अगर आपने नहीं खाया है तो एक रिकॉर्ड ही बनाया है चलिए मिलवाते हैं एक ऐसी लड़की से जो अाज तक सिर्फ पारले जी खाकर जिंदा है।

    पढ़ें- ये पुरुष ही गंजे क्यों होते हैं, महिलाएं क्यों नहीं...

    18 साल की ‘रमव्वा’ जो कि कर्नाटक की रहने वाली है, बचपन से लेकर आज तक पारले जी खा रही है। यहां तक कि जब रमव्वा पैदा हुई तो उसे मां का दूध न पिलाकर गाय का दूध और पारले जी खिलाया गया था। (सलाम है इस Parle Girl को) रमव्वा का एक जुड़वा भाई भी है वो भी पारले जी खाकर रहता था पर समय के साथ उसने छोड़ दिया।

    हमें तो यकीन ही नहीं हो रहा है यार जहां हम दो बर्गर खा लें तो तबीयत ढीली हो जाती है, वहीं ये लड़की बचपन से बस पारले जी खाकर जिंदा है। एक बार हम बचपन में 2 पैकेट पारले जी खा लिये थे तो हमारा पेट खराब हो गया था।

    पढ़ें- ट्रैफिक से बचने के लिए ये जनाब शुतुरमुर्ग की सवारी पर निकले, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान

    रमव्वा के माता-पिता किसान हैं और उनका कहना है कि उन्होंने कभी भी रमव्वा पर मेडिकल खर्च नहीं किया और न ही खाने के लिए पैसे खर्च किये। रमव्वा दिन भर में 5-7 पैकेट्स खा लेती है। यही नहीं वो खाना और दूसरे ब्रैंड के बिस्कुट भी नहीं खाती है।

    सोचने वाली बात तो है यार इतना टेस्टी लगता है क्या पारले जी? हम तो बहुत पहले ही खाए थे, बहुत दिन हुए खाए। पर एक नेशनल अवॉर्ड तो इस पारले गर्ल को भी मिलना चाहिए।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें