Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Optical Illusion: क्या तस्वीर में छिपे बैट को 6 सेकंड में खोज सकते हैं आप

    Updated: Sun, 16 Jun 2024 08:14 AM (IST)

    ऑप्टिकल इल्यूजन एक बेहद मजेदार गेम है जिसे हल करने में काफी मजा आता है। इसे सॉल्व करने से आपका दिमाग रिफ्रेश महसूस करता है और आपका दिमाग भी तेज होता है। इसलिए इसे हल करने की कोशिश तो आपको करनी ही चाहिए। इसकी रोज प्रैक्टिस करने से आप इसके एक्सपर्ट भी बन जाएंगे। आइए जानें आज का ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज।

    Hero Image
    बेहद ही मजेदार है यह ऑप्टिकल इल्यूजन

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन एक ब्रेन टीजर है, जो आपके दिमाग की एक्सरसाइज करवाता है। इल्यूजन एक ग्रीक शब्द है, जिसका मतलब होता है, भ्रम फैलाना। इस ब्रेन टीजर में भी यही किया जाता है। इस गेम में आपके सामने कुछ ऐसी तस्वीरें रखी जाती हैं, जिससे आपको दिखाई कुछ और देता है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गेम को खेलने से आपके दिमाग की कसरत होती है, जिससे फोकस बढ़ता है, क्रिएटिविटी बढ़ती है, रीजनिंग स्किल्स बेहतर होते हैं और आपकी ऑब्जरवेशन स्किल्स भी बेहतर होती हैं। इसलिए आपको भी इसे सॉल्व करने की प्रैक्टिस करनी चाहिए। आइए देखें क्या है आज के ऑप्टिकल इल्यूजन का चैलेंज।

    क्या है चैलेंज?

    आपके सामने एक तस्वीर रखी गई है, जिसमें आपको कुछ पिग्स एक डॉग को पतीले में बिठाए हुए नजर आ रहे होंगे। इस कार्टून के दृश्य को देखने पर आपको यह फनी लगेगा और शायद आप इस तस्वीर की अन्य चीजें, जैसे पिग्स का घर, उनकी चीजें आदि नजर आएंगी। लेकिन इसमें कहीं एक बेसबॉल बैट छिपा है। इसी बेसबॉल बैट को 6 सेकंड के भीतर खोजना आज का चैलेंज है। चलिए देखते हैं आप इसे खोज पाते हैं या नहीं।

    क्या मिला आपको जवाब?

    अगर आपने उस बैट को खोज लिया है, तब तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन अगर आप अभी तक उस बैट को नहीं खोज पाए हैं, तो हम आपकी मदद कर देते हैं। अगर आप तस्वीर के दाईं ओर टंगे फोटो फ्रेम को ध्यान से देखेंगे, तो आपको पता चलेगा कि उसके बगल में बेसबॉल बैट टंगा हुआ है। आपके लिए हमने इसे मार्क भी कर दिया है।

    (Picture Courtesy: Jagran Josh)